WhatsApp Tips: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को स्टेटस शेयर करने की भी सुविधा देती है, जो कि 24 घंटे तक रहता है और उसके बाद अपने आप हट जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी को पता चले किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) देख सकते हैं.
Trending Photos
WhatsApp आज के समय में ज्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. आमतौर लोग इसका यूज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए करते हैं. लेकिन, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को स्टेटस शेयर करने की भी सुविधा देती है, जो कि 24 घंटे तक रहता है और उसके बाद अपने आप हट जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी को पता चले किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) देख पाएंगे.
स्टेटस देखने के बाद व्यूअर्स लिस्ट में नाम
व्हाट्सएप स्टेटस लोगों के लिए उनकी डेली एक्टिविटीज, फोटो, वीडियो आदि तरह के अपडेट्स शेयर करने का अच्छा जरिया होता है. जैसे ही आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो आपका नाम नाम व्यूअर्स लिस्ट में आ जाता है, जिससे उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि आपने उसका स्टेटस सीन कर लिया है. लेकिन, अगर आप चाहते हैं कि आप उस व्यक्ति का स्टेटस देख पाएं और उसको पता भी न चले, तो ऐसा हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना होगा.
यह भी पढ़ें - AI का करिश्मा, आ गई इंसान को साफ करने वाली मशीन, 15 मिनट में कर देती है साफ
ऑन कर दें ये वाली सेटिंग
सबसे पहले अपने फोन में व्हट्सएप खोलें और फिर होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद एक पॉप-अप विंडो खुलेगी. यहां आपको Settings ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Privacay ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें - AC छोड़िए गर्मी से पहले खरीद लाएं आधी कीमत पर मिलने वाले ये Cooler, शिमला जैसा ठंडा होगा कमरा
प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको Read reciepts का ऑप्शन मिलेगा. आपको इसी ऑप्शन को बंद करना होगा. इसके बाद आप किसी भी व्यक्ति का स्टेटस देख पाएंगे और आपका व्यूअर्स लिस्ट में नहीं जाएगा.