चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में सिर्फ कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है. 23 फरवरी को होने वाले इस ब्लॉकबस्टर से पहले पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम को एक-एक कमी उजागर करते हुए भारत को उनसे मजबूत बताया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ हो रही है. टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने उन्हें लीजेंड बताया है.
साउथ अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से शिकस्त दी.
भारतीय की वनडे टीम में जल्द ही वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है. यह ऐसा बल्लेबाज है जो पहली ही गेंद से छक्के-चौके ठोकता है. यह बल्लेबाज दुनियाभर के गेंदबाजों की बखिया भी उधेड़ चुका है.
10 Divorced Cricketers: इन दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों के रास्ते जुदा हो चुके हैं. हालांकि, अभी तक न तो चहल और ना ही धनश्री ने इस पर कोई बयान दिया है. इस बीच आइए आपको ऐसे 10 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिनकी शादी नहीं चली और उनका तलाक हो गया.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में केरल ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर फाइनल का टिकट कटा लिया. इस मैच का नतीजा बड़े ही नाटकीय अंदाज में केरल के पक्ष में गया, जिससे यह रणजी ट्रॉफी इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में शामिल गया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.