PM मोदी भी हुए 'छावा फिल्म' के मुरीद; मराठी साहित्य सम्मेलन में बांधे तारीफों के पुल
Advertisement
trendingNow12655905

PM मोदी भी हुए 'छावा फिल्म' के मुरीद; मराठी साहित्य सम्मेलन में बांधे तारीफों के पुल

PM Modi: राजधानी दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में पीएम मोदी ने छावा फिल्म की तारीफ की. साथ ही फिल्मों में योगदान के लिए मुंबई की काफी ज्यादा प्रसंशा की. 

 PM मोदी भी हुए 'छावा फिल्म' के मुरीद; मराठी साहित्य सम्मेलन में बांधे तारीफों के पुल

PM Modi: राजधानी दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने मराठी भाषा की जमकर तारीफ की. इस दौरान जब मुंबई का जिक्रआया तो फिल्मों के बिना ना साहित्य की बात पूरी होती है और न ही मुंबई की. साथ ही कहा कि इन दिनों तो छावा की धूम मची है. इसके अलावा जानिए पीएम ने क्या कुछ कहा.

पीएम ने किया छावा का जिक्र
पीएम ने कहा हमारी मुंबई ने महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. जब मुंबई का जिक्र आया है, तो फिल्मों के बिना न साहित्य की बात पूरी होगी और न मुंबई की. यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को यह ऊंचाई दी है. इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है.’ पीएम के जिक्र करने के बाद वहां पर बैठे लोग छत्रपति संभाजी महाराज की जयकारे लगाने लगे.

देश में मराठी भाषा ने हमें बहुत समृद्ध साहित्य दिया है. अपनी आधुनिक सोच के कारण मराठी साहित्य ने विज्ञान कथाएं भी रची हैं. अतीत में महाराष्ट्र के लोगों ने आयुर्वेद, विज्ञान और तार्किक तर्क के क्षेत्र में अविश्वसनीय योगदान दिया है. महाराष्ट्र और मुंबई ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों का दर्जा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

 

सुपरहिट हो सकती है फिल्म
14 फरवरी की रिलीज हुई विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की संघर्षपूर्ण जिंदगी और उनके शौर्य को प्रदर्शित करती है. इस फ़िल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, और अक्षय खन्ना ने काम किया है. लक्ष्मण उतेकर ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है. अब ये सुपरहिट होने की राह पर आगे बढ़ चुकी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news