जहां सड़कें टूटी होती थीं, लोग निवेश से डरते थे अब वो मध्य प्रदेश देश के टॉप राज्यों में शामिल: पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow12658734

जहां सड़कें टूटी होती थीं, लोग निवेश से डरते थे अब वो मध्य प्रदेश देश के टॉप राज्यों में शामिल: पीएम मोदी

Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में दो दिवसीय 'इनवेस्टर्स ग्लोबल समिट' का उद्घाटन किया और बताया कि मध्य प्रदेश क्यों और कैसे देश के टॉप राज्यों की दिशा में अग्रसर है. 

जहां सड़कें टूटी होती थीं, लोग निवेश से डरते थे अब वो मध्य प्रदेश देश के टॉप राज्यों में शामिल: पीएम मोदी

Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है. राजधानी के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में चाहे जन सामान्य हो या नीति के जानकार, या देश अथवा संस्थान, सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास सबका विश्वास' के मंत्र को एक बार फिर दोहराया. इस पर मोहन यादव ने कहा कि यह संदेश समाहित है कि जब संभावनाओं के अनंत आकाश में हम सब मिलकर आशाओं की ज्योति जलाते हैं तो एक नहीं बल्कि सभी के आंगन रोशन होते हैं. यही हमारी सनातन संस्कृति की गौरवशाली विरासत भी है.

fallback

हम 18 नई नीतियां लेकर आए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा,'सरकार ने देश और विदेश के उद्योगपतियों से लगातार संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओ और भविष्य की चुनौतियों को समझने का प्रयास किया और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हमने एक रोड मैप तैयार किया. मोहन यादव ने आगे कहा,'इसी परिपेक्ष में हम अपनी निवेश नीतियों और निवेश फ्रेंडली इकोसिस्टम पर लगातार काम कर रहे हैं. जिसकी बुनियाद पर निवेश प्रोत्साहन के लिए 18 नई नीतियां लेकर हम आए हैं. इन नीतियों से हमारा प्रयास उद्योग जगत की आवश्यकताओं को प्रदेश के विकास के मार्ग से जोड़कर बढ़ना है. हमने कई नए क्षेत्रों को भी ध्यान में रखते हुए सरल, निवेश अनुकूल और प्रासंगिक नीतियों का निर्माण किया है.

विकसित भारत के संकल्प के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प भारतवासियों ने लिया है हमारा लक्ष्य देश को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. ऐसे में विकसित भारत के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विकसित मध्य प्रदेश समस्त प्रदेशवासियों के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

fallback

एमपी अजब भी है गजब भी है

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा के दोनों तरफ आदिवासी क्षेत्रों का विकास है. वन्य क्षेत्रों का भी विकास हो रहा है. हेल्थ एंड वैलनेस के क्षेत्र में बहुत अच्छे से निवेश हो रहा है. स्पेशल वीजा भी दिया जा रहा है. इससे एमपी को भी फायदा मिलेगा.

एमपी देश की कॉटन कैपिटल है

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में तीन नए सेक्टर की भूमिका है. टेक्सटाइल्स, टूरिज्म, टेक्नालॉजी से जुड़े क्षेत्रों को खोला जा रहा है. इसमें अपार संभावनाएं हैं. एमपी देश की कॉटन कैपिटल है. यहां से 30 फीसदी कॉटन सप्लाई किया जाता है. मेलबरी कॉटन का सबसे बड़ा केन्द्र भी एमपी है. यहां से इसकी सप्लाई बहुत है.

विकास में बाधा वाले कानून खत्म

एक दशक से बड़े रिफार्म को गति दी जा रही है. स्थानीय स्तर पर भी इसे गति दी जा रही है. राज्यों के साथ बातचीत की जा रही है. राज्यों के साथ मिलकर बीते सालों में 1500 ज्यादा कानून को खत्म किया गया है. ऐसे कानूनों की पहचान की जा रही है जो विकास में बाधा हैं, ऐसे कानून खत्म किए जा रहे हैं जिनकी उपयोगिता खत्म हो चुकी है. नए सेक्टर को निजी उद्यमियों के लिए खोला जा रहा है. न्यूक्लियर एनर्जी और लीथियम बैटरी का निर्माण नए क्षेत्रों को निवेश के लिए खोला गया है.

MP को नर्मदा का आशीर्वाद हासिल है

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5वां सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश खेती के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है. मिनरल्स के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के टॉप 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो पोटेंशियल है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है.

देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया MP

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों की वजह से बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है. जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए. ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ है. ये दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. पीएम ने कहा बीते 2 दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग MP में निवेश करने से डरते थे. आज MP निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news