Neelam Gorhe: महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोहरे ने हाल ही में ही में उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा दावा किया है. मराठी साहित सम्मेलन में बोलते हुए गोहरे ने कहा कि ठाकरे की शिवसेना में दो मर्सिडीज दीं, तो उसे एक पद मिल जाता था.
Trending Photos
Neelam Gorhe: शिवसेना नेता और विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ नीलम गोहरे ने रविवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) में पद पाने के लिए लग्जरी मर्सिडीज कारों का लेन-देन किया जाता था. गोहरे ने कहा कि अगर किसी ने ठाकरे की शिवसेना में दो मर्सिडीज दीं, तो उसे एक पद मिल जाता था.
उन्होंने यह भी बताया कि 2023 में शिवसेना के फूट के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे का साथ इसलिए दिया क्योंकि ठाकरे गुट के नेता जनता से दूर हो गए थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर कठि नेता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (2019-2022) रहते हुए ठाकरे से मिलने के लिए विधायकों को भी लंबा इंतजार करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट कई बार कराने के बावजूद उन्हें ठाकरे से मिलने नहीं दिया जाता था.
सेशन के दौरान गोहरे ने अपनी पहले विधानसभा भाषण का जिक्र किया, जिसके बाद वह रो पड़ी थीं. उन्होंने बताया कि एक सीनियर नेता ने उनसे ‘जय भीम, जय महाराष्ट्र’ का नारा लगाने पर आपत्ति जताई थी. बाद में बाला साहेब ठाकरे ने उन्हें बुलाकर समर्थन दिया और कहा कि वह बिना झिझक यह नारा लगा सकती हैं.
उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया और सिर्फ इतना कहा कि वह नीलम गोहरे का सम्मान करते हैं क्योंकि वह एक महिला नेता हैं. ठाकरे के अलावा सांसद संजय राउत ने कहा कि ठाकरे ने गोहरे को चार बार विधान परिषद का सदस्य बनाया और उपाध्यक्ष का पद दिया. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर उनकी बात सच है, तो उन्हें चार बार MLC बनने के लिए कुल आठ मर्सिडीज देनी पड़ी होंगी. वह उन आठ मर्सिडीज की रसीदें दिखाएं.
संजय राउत ने साहित्य सम्मेलन पर राजनीतिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया और कहा कि इसे एक विचारधारा विशेष के प्रभाव में आयोजित किया गया. हालांकि इस आरोप पर सम्मेलन की आयोजक उषा तांबे ने कहा कि स्पीकर अपनी बात रखने के लिए आजाद थे और इसलिए वे नीलम गोहरे के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे.
शिवसेना (UBT) की सुषमा अंधारे ने गोहरे की महंगी साड़ियों, पर्स और गहनों पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि गोहरे भाजपा के साथ मिलकर पार्टी को नुकसान पहुंचा रही हैं और मातोश्री आने वालों के साथ गलत व्यवहार करती थीं.