ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर, लेकिन मुकेश अंबानी की एंटीलिया के सामने है बिल्कुल फीका
Advertisement
trendingNow11983910

ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर, लेकिन मुकेश अंबानी की एंटीलिया के सामने है बिल्कुल फीका

Most Expensive House: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गुलबर्ग इलाका एक पॉश रिहायशी इलाका है, जहां भव्य विला और हवेलियां हैं. यहां के घर आम घरों की तरह नहीं हैं, जिसे आसानी से खरीदा जा सकता हो. 

 

ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर, लेकिन मुकेश अंबानी की एंटीलिया के सामने है बिल्कुल फीका

Luxurious House In Pakistan:पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गुलबर्ग इलाका एक पॉश रिहायशी इलाका है, जहां भव्य विला और हवेलियां हैं. यहां के घर आम घरों की तरह नहीं हैं, जिसे आसानी से खरीदा जा सकता हो. फिलहाल, पाकिस्तानी बिजनेसमैन, एथलीटों और कलाकारों की हाई-फाई लाइफस्टाइल के इंटरेस्ट के अनुसार एक डेवलपर ने एक बेहतरीन घर तैयार किया है जो कि काफी आलीशान है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) है. हालांकि यह नहीं मालूम है कि प्रॉपर्टी बेची जा चुकी है या अभी भी उपलब्ध है, लेकिन एंटीलिया का इससे कोई भी तुलना नहीं है.

पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनके परिवार जिसमें नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, अनंत अंबानी शामिल हैं, और उनके 15,000 करोड़ रुपये के निवास एंटीलिया की तुलना में इसका कोई मुकाबला नहीं है. इस्लामाबाद का गुलबर्ग इलाका अपने आलीशान फार्महाउसों के लिए मशहूर है, जिनकी कीमतें 5 कनाल (1 कनाल = 0.12 एकड़) के लिए PKR 11-12 करोड़ के बीच हैं. इस वजह से गुलबर्ग लग्जरी का पर्याय बन गया है. इसी के पड़ोस में एक प्रॉपर्टी 10 कनाल का रॉयल पैलेस हाउस है, जिसकी कीमत लगभग PKR 125 करोड़ बताई जा रही है.

अंदर क्या-क्या हैं सुविधाएं

इस हवेली में लग्जरी सुविधा है. इसमें न सिर्फ बेहतरीन फर्श, बड़ा गैरेज और झरने वाला स्विमिंग पूल है, बल्कि जिम, थियेटर और लाउंज भी मौजूद है. इतना ही नहीं, इसमें कुल मिलाकर लगभग 10 बेडरूम और 9 बाथरूम है. अंदर का नजारा कुछ ऐसा है, मानो कोई लग्जरी होटल हो, लेकिन यह घर जैसा महसूस कराती है. हवेली में पर्याप्त पार्किंग स्पेस और हरे-भरे आउटडोर हैं जिनमें अमेरिका से ताड़ के पेड़, मोरक्को से फैंसी लाइट पोल और एंट्री गेट पर थाई स्टाइल के पानी के फव्वारे हैं. हालांकि पाकिस्तान का सबसे महंगा घर मुकेश अंबानी के एंटीलिया का मुकाबला नहीं कर सकता, लेकिन यह अपनी जगह ठीक है.

Trending news