भारत के चुनाव पर डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्या बोल दिया, भाजपा के नेता शेयर कर रहे वीडियो
Advertisement
trendingNow12653799

भारत के चुनाव पर डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्या बोल दिया, भाजपा के नेता शेयर कर रहे वीडियो

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में 'वोटर टर्नआउट' बढ़ाने के लिए USAID के ज़रिए दिए गए 21 मिलियन डॉलर पर सवाल उठाया. ट्रंप प्रशासन की DOGE एजेंसी ने इस फंडिंग को रद्द कर दिया.

भारत के चुनाव पर डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्या बोल दिया, भाजपा के नेता शेयर कर रहे वीडियो

Donald Trump on Indian Election: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से जो बाइडेन प्रशासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने भारत में 'वोटर टर्नआउट' के लिए 21 मिलियन डॉलर (लगभग 174 करोड़ रुपये) देने के फैसले पर नाराजगी जताई और अंदाजा लगाया कि क्या यह किसी और को चुनाव जिताने के लिए किया गया. ट्रंप ने मियामी में एक सम्मेलन में कहा,'हम भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर क्यों खर्च कर रहे हैं? हमें भारतीय सरकार को बताना चाहिए, यह बिल्कुल चौंकाने वाला है.'

यह बयान तब आया जब अमेरिका की 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DOGE) ने खुलासा किया कि यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए यह रकम दी थी. DOGE, जिसे ट्रंप ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बनाया था ने 16 फरवरी को बताया कि अमेरिका के टैक्सपेयर्स के पैसे कहां खर्च हो रहे थे. 

'बेवकूफी भरी फंडिंग कर रहा था USAID'

इसमें भारत के लिए 21 मिलियन डॉलर, बांग्लादेश के लिए 29 मिलियन डॉलर और नेपाल के लिए 39 मिलियन डॉलर की योजनाएं शामिल थीं. हालांकि इन सभी फंडिंग को अब रद्द कर दिया गया है. ट्रंप ने कहा,'हमने एक महीने में USAID को खत्म कर दिया, जो इस तरह की बेवकूफी भरी फंडिंग कर रहा था. अब तक हमने 55 अरब डॉलर बचा लिए हैं और यह शुरुआत भर है.

BJP का रिएक्शन

DOGE के इस खुलासे के बाद, भारत की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा,'यह भारत के चुनावी प्रक्रिया में बाहरी दखल है. इससे फायदा किसे होगा? बीजेपी को तो नहीं.' उन्होंने विदेशी संस्थाओं के ज़रिए भारत की संस्थाओं में सिस्टमेटिक घुसपैठ का भी आरोप लगाया.

जॉर्ज सोरोस का भी किया जिक्र

अमित मालवीय ने जॉर्ज सोरोस का भी जिक्र किया, जो दुनियाभर में दक्षिणपंथी नेताओं के ज़रिए घरेलू राजनीति में दखल देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा,'फिर से जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस का नाम इसमें सामने आ रहा है.' इसके अलावा उन्होंने 2012 में चुनाव आयोग और इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (IFES) के बीच हुए एक समझौते पर भी सवाल उठाए, जिसे सोरोस की संस्था से जोड़ा जाता है.

Trending news