Tina Ambani Look Aadar Jain Wedding: करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा. इस शादी में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के अलावा सबसे नामचीन बिजनेसमैन अनिल अंबानी की वाइफ टीना अंबानी सज धजकर पहुंचीं. ये फोटोज जैसे ही सामने आईं तो मिसेज अंबानी का ये किलर अंदाज मिनटों में वायरल हो गया.
68 साल की टीना अंबानी जब भी किसी फंक्शन में पहुंचती हैं तो सारी लाइमलआइट लूट लेती हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ. टीना ऑरेंज कलर की थ्रेड वर्क साड़ी में जैसे ही रेड कार्पेट पर आईं तो लोगों का उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया.
अपने लुक को पूरा करने के लिए गले में डार्क पर्पल और बड़े-बड़े ग्रीन स्टोन का जड़ाऊ हार का नेकलेस पहना. जो उनकी इस साड़ी के लुक में चार चांद लगा रहा है. इसके साथ ही माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और सटल मेकअप के साथ कैमरे पर जमकर पोज दिए.
अपने लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए अंबानी खानदान की बहू टीना अंबानी ने साड़ी के साथ मैचिंग जड़ाऊ गोल्डन कलर का पोटली बैग कैरी किया. इसके साथ ही ओपन हेयर और सटल मेकअप में बेहद खूब चमकीं.
इससे पहले टीना अंबानी लाइट कलर की ड्रेस में आदर जैन के मेहंदी फंक्शन में पहुंची थीं. इस लुक में भी वो काफी सुंदर लगीं. आपको बता दें, टीना अंबानी पहले कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
टीना के साथ उनके पति और बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने भी पैप्स के सामने जमकर पोज दिए. इस मौके पर अनिल अंबानी लाइट कलर का सीक्वेंस वर्क का कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने दिखे. टीना और अनिल अंबानी की ये फोटोज पलभर में वायरल हो गईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़