Saudi Arab News: सऊदी अरब ने विजन 2030 को पूरा करने के लिए खरबों डॉलर का निवेश किया है. सऊदी अरब में टूरिज्म इंडस्ट्री तेजी से उभर रहा है और दुबई को टक्कर देने के लिए नियोम सिटी प्रोजेक्ट समेत कई क्षेत्रों में लगातार काम जारी है.
Trending Photos
Saudi Arab News: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने देश की अर्थव्यवस्था को तेल पर निर्भरता से हटाने के लिए ‘विजन 2030’ योजना बनाई थी. इस योजना के तहत खरबों डॉलर के कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए, जिनमें सबसे प्रमुख रेगिस्तान के बीच बसाया जा रहा ‘नियोम सिटी’ है, जिसे अरबपतियों का स्वर्ग भी कहा जा रहा है. सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ( MBS ) के इन कोशिशों का असर दिखने लगा है, और सऊदी अरब में टूरिज्म इंडस्ट्री तेजी से उभर रहा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि MBS ने 'नियोम सिटी' को दुबई को टक्कर देने के लिए बसा रहा है.
टूरिज्म में जबरदस्त बढ़ोतरी
सऊदी अरब ने साल 2019 में विदेशी टूरिस्टों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से टूरिज्म को झटका लगा, लेकिन अब यह उद्योग तेज़ी से बढ़ रहा है. वर्ल्ड ट्रेड एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में सऊदी अरब की कुल जीडीपी में पर्यटन का योगदान 11.5% तक पहुंच गया. साथ ही, इंटरनेशनल टूरिस्टों के खर्च में पिछले साल की तुलना में 57% का इजाफा हुआ है. इससे सऊदी अरब की जमकर कमाई हो रही है और यहां पर ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रिंस MBS को'नया तेल' का खजाना मिल गया है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब पूरी दुनिया नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy ) की तरफ बढ़ रही है, तब पर्यटन सऊदी अरब के लिए ‘नए तेल’ की तरह काम कर सकता है. यही कारण है कि सरकार टूरिज्म को देश की प्रमुख आय का स्रोत बनाने पर जोर दे रही है.
सऊदी अरब का बड़ा निवेश
सऊदी अरब का सॉवरेन वेल्थ फंड ‘अस्फार कंपनी’ की मदद से पर्यटन को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह कंपनी देश के छोटे शहरों में होटल और मनोरंजन प्रोजेक्ट्स चला रही है. मसलन, अल बहाह के पहाड़ी क्षेत्र में एक बड़ा टूरिज्म प्रोजेक्ट इस साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है.
2030 तक सऊदी अरब में 2000 से ज्यादा नए होटल रूम तैयार करने और 50 लाख नए टूरिस्टों को आकर्षित करने की योजना है. इसके अलावा, सरकार ने टूरिज्म के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 83 लाख करोड़ रुपये) खर्च करने का टारगेट रखा है. सरकार का मकसद हर साल 15 करोड़ टूरिस्टों को बुलाना है.
एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और कल्चरल प्रोग्राम्स पर जोर
सऊदी सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एंटरटेनमेंट, खेल और कल्चरल प्रोग्राम्स का आयोजन कर रही है. इससे न केवल सऊदी नागरिकों को लाभ मिल रहा है, बल्कि विदेशी टूरिस्टों की तादाद भी बढ़ रही है.
वर्ल्ड एक्सपो 2030 सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित किया जाएगा, जिससे लाखों टूरिस्ट यहां आएंगे. इसके बाद सऊदी अरब 2034 में फीफा वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिससे वर्ल्ड लेवल पर टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. इतना ही नहीं, बीते साल 2024 में सऊदी अरब ने 3.8 अरब डॉलर का टूरिज्म सेक्टर में भारी निवेश किया था.
दुबई के मॉडल को अपनाने की कोशिश
सऊदी अरब, दुबई के सफल टूरिज्म मॉडल को अपनाना चाहता है, जिसे दुनियाभर के टूरिस्ट पसंद करते हैं. इसके लिए वह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड क्लास होटल, टूरिस्टों के लिए अट्रैक्टिव प्लान्स और हाई-टेक सुविधाएं डेवलेप कर रहा है.
सऊदी अरब में टूरिज्म सेक्टर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. देश की सरकार इसे तेल के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक स्रोत बनाने के लिए जोरों से काम कर रही है. मॉडर्न प्रोजेक्ट्स , स्पोर्ट्स इवेंट्स, और कल्चरल फेस्टिवल्स के जरिए से सऊदी अरब खुद को ग्लोबल टूरिज्म मैप पर एक प्रमुख देश के रूप में स्थापित कर रहा है.