Philippines News: फिलीपींस में बढ़ते मच्छर और डेंगू की समस्या से जूझ रहे एक गांव ने अनोखा तरीका निकाला है. इसके तहत मच्छर पकड़ने वालों को इनाम दिया जाएगा.
Trending Photos
Philippines News: मच्छरों के काटने से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होती है. इससे बचने के लिए लोग अपने घरों में तरह-तरह के तरकीब अपनाते हैं. क्या आपने कभी सुना है कि मच्छर पकड़ने के लिए इनाम भी दिया जाता है. जी हां, ऐसा ही कुछ मामला फिलीपींस में देखने को मिला है. यहां के एक शहर मांडलुयोंग में मच्छर भगाने वालों के लिए एक इनाम की पेशकश रखी गई है.
मच्छर लाओ इनाम पाओ
मच्छर भगाने को लेकर मनीला के बारगांय एडिशन हिल्स गांव के प्रमुख कर्लिटो सेर्नल ने हर 5 मच्छर या मच्छरों के लार्वा के लिए 1 फिलीपींस पेसो ( 1.5 भारतीय रुपया) का इनाम देने की बात कही है. खास बात ये है कि मच्छर जिंदा और मुर्दा दोनों ही ला सकते हैं. बता दें कि प्रमुख की ओर से यह फैसला गांव में डेंगू की समस्या से लड़ने के लिए लिया गया है.
डेंगू की बढ़ी समस्या
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक फिलीपींस में इस साल 1 फरवरी तक डेंगू के कम से कम 28,235 मामले दर्ज किए गए थे. यह पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक है. वहीं क्यूजोन सिटी ने शनिवार 15 फरवरी 2025 को डेंगू के प्रकोप की घोषणा की क्योंकि इस साल इस बीमारी से संक्रमित 1,765 लोगों में से 10 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से अधिकतर बच्चे थे. बता दें कि एडिशन हिल्स में 100,000 से ज्यादा आबादी रहती है. डेंगू से निपटने के लिए इस शहर में नहरों की सफाई समेत कई स्वच्छता अभियान चलाया गया है, लेकिन इसके मामले बढ़कर 42 होने पर और 2 युवा छात्रों की मौत पर इस अभियान को और तेज किया गया.
उल्टा पड़ सकता है आइडिया
गांव के मुखिया कर्लिटो सेर्नल के डेंगू से बचने के लिए इस तरह के विचार पर आलोचकों ने चिंता जाहिर की है. आलोचकों का कहना है कि अगर इनाम के लालच में लोग मच्छरों का प्रजनन शुरु कर देते हैं तो इससे मुखिया की यह रणनीति उल्टी पड़ सकती है. वहीं इससे मच्छरों से होने वाला खतरा और भी बढ़ेगा, हालांकि इसको लेकर सेर्नल ने कहा कि ऐसा मुमकिन नहीं है क्योंकि मामलों में बढ़ोत्तरी होते ही इस अभियान को खत्म कर दिया जाएगा.