Pakistan News in Hindi: 'कठमुल्लापन' पर भारत के मौलाना बिफरे फिर पाकिस्तानी मुसलमान क्यों कर रहे सीएम योगी की तारीफ?
Advertisement
trendingNow12653136

Pakistan News in Hindi: 'कठमुल्लापन' पर भारत के मौलाना बिफरे फिर पाकिस्तानी मुसलमान क्यों कर रहे सीएम योगी की तारीफ?

Pakistani People on Kathmullapan: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए 'कठमुल्लापन' बयान पर भारत के मुल्ला-मौलवी बिफरे हुए हैं. लेकिन इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के मुसलमान योगी की तारीफ कर रहे हैं. आखिर वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. 

Pakistan News in Hindi: 'कठमुल्लापन' पर भारत के मौलाना बिफरे फिर पाकिस्तानी मुसलमान क्यों कर रहे सीएम योगी की तारीफ?

Reaction of Pakistani People on Kathmullapan: CM योगी ने मंगलवार को यूपी विधानसभा में एक बयान दिया और उस बयान में पहली बार 'कठमुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया. बस फिर क्या, कठमुल्ला शब्द पर बवाल खड़ा हो गया. देश के मौलाना-मौलवी भड़क गए और देखते ही देखते विवाद की चिंगारी ने पाकिस्तान को भी अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि जहां एक तरफ पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना कठमुल्ला शब्द पर बिफरे हुए थे तो वहीं पाकिस्तान की अवाम ने खुद ये कबूल किया कि CM योगी ने जो कहा. वो सच कहा. आखिर क्यों बोला पाकिस्तान, 'हां, मैं हूं कठमुल्ला'. पढ़िए इस एक्सप्लोसिव रिपोर्ट में.

'कठमुल्ला' पर क्या कह रहे पाकिस्तानी मुसलमान?

CM योगी की जुबान से निकले एक शब्द की गूंज सिर्फ यूपी की विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान में भी सुनाई दी. पाकिस्तान का हर प्रांत, हर जिला, हर शहर, हर कस्बा कठमुल्ला शब्द से कांप उठा. इतना ही नहीं, पाकिस्तान की गली-गली में मौजूद मदरसा-मस्जिद भी कठमुल्ला शब्द सुनकर सिहर गए.

जानते हैं सीएम योगी ने तो कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल यूपी विधानसभा में विपक्ष के दोहरे चरित्र को बेनकाब करने के लिए किया. मगर इस कठमुल्ला शब्द ने पाकिस्तान में बैठे कट्टरपंथियों के भी असली चरित्र को उजागर कर दिया. दुनिया के सामने बेपर्दा कर दिया. आखिर कैसे. आज हर पाकिस्तानी बच्चे के लहू में गैर-मुस्लिमों के प्रति नफरत, हिकारत दौड़ रही है क्योंकि इन सभी ने मदरसों से तालिम ली है. मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के मदरसों में क्या पढ़ाया जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चों को वहां पर नफरत और जेहाद की ट्रेनिंग दी जाती है. 

कट्टरता फैलाने की फैक्ट्री बने मदरसे

खुद पाकिस्तानी कबूल करते हैं कि पाकिस्तान के मदरसों में बच्चों को कठमुल्ला बनाया जा रहा है. उन्हें साइंस-टेक्नोलॉजी या फिर दुनिया के बारे में नहीं बल्कि दीन-इस्लाम और तबलीग से जुड़ी तालीम दी जा रही है ताकि ये पाकिस्तानी बच्चे जिहादी कठमुल्ला बन सके. आतंक की पनाहगाह बन चुके पाकिस्तान ने अपनी नस्लों को कठमुल्ला बना दिया है. इस्लाम-दीन के नाम पर मजहबी जहर भर दिया है. तभी तो पाकिस्तान की चंद पढ़ी लिखी अवाम खुद ये ऐलान कर रही है कि कठमुल्लाओं के मुल्क में रहना अपनी जिंदगी गुजर बरस करना मुश्किल है. आखिर क्यों, ये आपको कुछ आकंड़ों के जरिए समझाते हैं.

दरअसल पूरे पाकिस्तान में मदरसों की तादाद करीब 64,417 है. इन मदरसों में धर्म और दीन से जुड़ी तालिम दी जाती है. जबकि बात अगर एजुकेशन की करें तो पाकिस्तान में सिर्फ 247 यूनिवर्सिटी है. मतलब ये कि पाकिस्तान की हर गली के नुक्कड़ पर एक मदरसा है. जहां धड़ल्ले से कठमुल्लों की फौज तैयार हो रही है. आपको यकीन ना हो तो आपको पाकिस्तान के एक-एक कठमुल्ले से सीधे रू-ब-रू करवाते हैं. उनका आईक्यू लेवल कितना है. उनकी सोच क्या है. वो दुनिया को किस तरह से देखते हैं, ये आप खुद ही जान जाएंगे.

इंटरनेट पर कठमुल्ला की परिभाषा?

अब आपको बताते हैं कि आखिर पाकिस्तानियों को कठमुल्ला शब्द से नफरत क्यों है. क्यों CM योगी जुबान से निकले इस शब्द ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. दरअसल, कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल कब हुआ, कैसे हुआ. इससे जुड़े कोई पुख्ता सबूत तो नहीं है. मगर इंटरनेट पर कठमुल्ला शब्द के जो मायने बताए गए. उसमें कठमुल्ला का मतलब, कम पढ़ा लिखा, नकली गुरु, मूर्ख मौलवी, कट्टरपंथी और हठधर्मी बताया गया है. 

यानी आम बोलचाल में ज्यादातर जगहों पर मूर्ख या फिर कट्टर व्यक्ति के लिए कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया गया. शायद तभी CM योगी ने यूपी की विधानसभा में विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाते हुए कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया. बेशक CM योगी के इस बयान को सुनकर पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना-मौलवी भड़क गए होंगे. लेकिन उसी पाकिस्तानी अवाम ने खुद कैमरे पर भी ये कबूल किया कि पाकिस्तान के हुक्मरानों ने इस्लाम के चंद जानकारों ने उन्हें कठमुल्ला बनाने के अलावा और कुछ नहीं किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news