हक मांगा तो मिली लाठियां....पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव
Advertisement
trendingNow12654390

हक मांगा तो मिली लाठियां....पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव

Pakistan News: पाकिस्तान में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया गया. शहबाज की सेना उनपर बेरहमी से लात घुंसे बरपा रही थी. जब इसकी तस्वीर सामने आई तो लोग डर गए. 

हक मांगा तो मिली लाठियां....पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव

Pakistan News: पाकिस्तान की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. यहां पर अपने अधिकारों का मांग करना भी भारी पड़ रहा है. आम इंसान पर ज़ुल्म ओ सितम की तस्वीर देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. बता दें कि सरकारी कर्मचारी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन शहबाज की सेना उनपर बेरहमी से लात घुंसे बरसा रही थी. इनके साथ अपराधियों के जैसा सुलूक किया जा जा रहा है. 

खौफनाक तस्वीर पाकिस्तान राजधानी इस्लामाबाद से सामने आई है. यहां पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किसी जंग से कम नहीं है. अपने ही देश में पुलिस गुंडों की तरह अवाम को पीट रही है और प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के ये सरकारी कर्मचारी वेतन बढाने जैसे मुद्दों पर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जब ये पाक सचिवालय चौक पर अपने आंदोलन को उग्र करने लगे तो शहबाज शरीफ की पुलिस मारपीट करने लगी. पुलिस की तरफ से बरसाई गई लाठियों की वजह से लोगों में आक्रोश भर गया. जिसके बाद आवाम और सेना के बीच जंग छिड़ गई दोनों में झड़प भी देखने को मिली. 

बता दें कि सरकारी कर्मचारी दोहरी पेंशन को खत्म करने और पेंशन गणना फॅार्मूले में बदलाव सहित भेदभाव पूर्ण नीतियों को समाप्त करने की लगातार मांग कर रहे हैं. इसके अलावा विकलांगता भत्ते में भी बढ़ोतरी की मांग की जा रही है. इनकी इस मांग पर सरकार चिढ़ गई और इन पर लाठियां बरसाई जाने लगी. 

ये कोई नया मामला नहीं है जब पाकिस्तान सरकार प्रदर्शनकारियों के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब सरकार ने प्रदर्शन करने वालों पर अत्याचार किया है. बीते दिन सेना के दखल की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी सवाल खड़ा किया था और सरकार को चिट्ठी लिखी थी. 

Trending news