Donald Trump on Boeing: विमान की डिलीवरी में देरी कर रही बोइंग कंपनी को डोनाल्ड ट्रंप ने सीधा संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वो नहीं कर पा रहे हैं तो मैं किसी दूसरे देश से विमान खरीद सकता हूं.
Trending Photos
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को विमान निर्माता कंपनी बोइंग पर नाराजगी जताई और संकेत दिया कि उनकी सरकार एयर फोर्स वन के लिए कोई और विकल्प देख सकती है. ट्रंप ने कहा कि बोइंग तीन साल से ज्यादा की देरी कर रहा है और नया विमान समय पर नहीं दे पा रहा है. उन्होंने इस देरी पर असंतोष जताते हुए कहा कि उनकी सरकार कोई और विमान खरीदने या किसी अन्य विकल्प पर विचार कर सकती है.
वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे लगभग 35 साल पुराने दो बोइंग 747-200 विमानों में से एक पर सवार ट्रंप ने पत्रकारों से कहा,'हम विकल्प पर विचार कर रहे हैं क्योंकि बोइंग को बहुत ज्यादा समय लग रहा है. ट्रंप ने कहा,'हम विमान खरीद सकते हैं और फिर इसमें बदलाव करवा सकते हैं. उन्होंने साफ किया कि वह यूरोपीय कंपनी ‘एयरबस’ से विमान नहीं खरीदेंगे लेकिन वे पुराने बोइंग विमान खरीदने पर विचार करेंगे.
हालांकि उन्होंने बोइंग की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एयरबस से विमान खरीदने की संभावना को खारिज कर दिया. ट्रंप ने कहा,'मैं एयरबस पर विचार नहीं करूंगा. मैं शायद किसी दूसरे देश से खरीद सकता हूं या किसी दूसरे देश से एक विमान मंगवा सकता हूं.'
इसके अलावा व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि नया एयर फोर्स वन 2029 या उससे भी बाद में मिल सकता है. देरी की वजह सप्लाई चेन की दिक्कतें और कुछ सामान बनाने वाली कंपनियों का बंद होना बताई जा रही है. ट्रंप की सरकार और व्हाइट हाउस इस देरी को लेकर बोइंग पर लगातार दबाव बना रहे हैं.
ट्रंप 2016 से ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं. उन्होंने बोइंग के तत्कालीन सीईओ डेनिस मुइलेनबर्ग से लागत को चार अरब डॉलर तक सीमित रखने का वादा लिया था. यह फिक्स्ड-प्राइस डील 2018 में तय हुई थी, जिससे बोइंग को दो अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप का दोबारा इस मामले में एक्टिव होना बोइंग के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकता है. खबरों के मुताबिक बोइंग इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए एलन मस्क के साथ काम करने पर विचार कर रहा है.