Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने तारीख और वक्त बताकर हमास को अल्टीमेटम दिया है, और अब दुनिया के मन में एक ही सवाल है कि अगर हमास ने ट्रंप की शर्त नहीं मानी तो गाजा का क्या होगा? इतना ही नहीं ट्रंप ने गाजा में फिलिस्तीनियों को लेकर एक नया प्लान भी सामने रख दिया है.
Trending Photos
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने हमास से लेकर हिज्बुल्ला और ईरान तक की नींद उड़ा दी है. ट्रंप ने हमास को एक डेडलाइन दे दी है और साफ कहा है कि अगर डेडलाइन तक ट्रंप की बात नहीं मानी गई तो वो गाजा को नर्क बना देंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने तारीख और वक्त बताकर हमास को अल्टीमेटम दिया है, और अब दुनिया के मन में एक ही सवाल है कि अगर हमास ने ट्रंप की शर्त नहीं मानी तो गाजा का क्या होगा? इतना ही नहीं ट्रंप ने गाजा में फिलिस्तीनियों को लेकर एक नया प्लान भी सामने रख दिया है. क्या है ट्रंप का ये प्लान और क्या है ट्रंप की इस चेतावनी के मायने? आइए जानते हैं.
डेढ़ साल तक जंग के धमाकों को झेलने के बाद एक बार फिर गाजा पर बारूदी बादल छाने वाले हैं. इस आशंका की वजह हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो गाजा को लेकर दनादन ऐलान कर रहे हैं. ट्रंप ने बंधकों को रिहा करने के लिए हमास को डेडलाइन दे दी है. ट्रंप ने ये भी कह दिया है कि सभी विस्थापित फिलीस्तीनी वापस गाजा नहीं लौटेंगे.
हमास और फिलिस्तीनियों पर ट्रंप का ये बयान क्लियर कट सिग्नल देता है कि ट्रंप गाजा को बफर जोन में रखा है, मतलब एक ऐसा इलाका जहां ना हमास का कंट्रोल होगा और ना ही इजरायल का. ये एक तरह की नो मैंस लैंड होगी, जहां या तो हमास और इजरायली फौज सहमति के मुताबिक पेट्रोलिंग करेंगी या फिर कोई अंतरराष्ट्रीय सैन्य दल इस इलाके पर कंट्रोल रखेगा.
अफगानिस्तान में अमेरिका नाकामयाब
अफगानिस्तान में आतंक रोधी अभियान के नाम पर अमेरिका ने सालों तक सैन्य अभियान चलाया था, जिसे अमेरिका के लौटने के बाद नाकामयाबी करार दिया गया था. यूक्रेन के युद्ध में अमेरिका और नाटो ने पूरा सैन्य सहयोग झोंका, लेकिन पूरी सफलता नहीं मिल पाई. इसी वजह से गाजा में ट्रंप एक ऐसे तुरुप के इक्के की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, जो अमेरिका की सैन्य ताकत का झंडा गाड़े और अमेरिका के सामरिक हितों को साधे.
ईरान पर कार्रवाई करने का प्लान
अगर गाजा में अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन की आड़ में अमेरिकी मौजूदगी हो जाती है तो सीधे तौर पर इजरायल मजबूत हो जाएगा. मिडिल ईस्ट में अमेरिका के मित्र देशों के ऊपर से तुर्की का दबाव कम होगा और अमेरिका के धुर विरोधी ईरान पर सीधी कार्रवाई करने का विकल्प ट्रंप को मिल जाएगा.
ट्रंप का प्लान देखने में सॉलिड नजर आता है अगर वाकई ट्रंप के मोहरे सही बैठे तो गाजा वो बिसात बन जाएगी, जिसके जरिए अमेरिका में ट्रंप खुद को एक मजबूत और कद्दावर नेता के तौर पर पेश करेंगे.