Brazil News: ब्राजील में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां चुनाव जीतने के लिए एक शहर के मेयर ने खुद पर ही गोली चलवा दी, हालांकि वह फिर भी चुनाव में हार गया.
Trending Photos
Brazil News: चुनाव जीतने के लिए नेता खूब पैसा बहाते हैं और जनता से कई वादे करते हैं. यहां तक की कुछ नेता तो इसके लिए लोगों को तरह-तरह का लालच भी देते हैं. ब्राजील में तो एक शख्स पर चुनाव जीतने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने खुद पर ही गोली चलवा दी. दुख की बात ये है कि वह इसके बाद भी चुनाव जीत नहीं सका. मामला ब्राजील के सबसे बड़े शहरों में से एक साओ पाओलो का है.
मेयर की गाड़ी में गोलीबारी
'द गार्डियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर 2024 में एक लोकल इलेक्शन के दौरान शाम के समय मेयर जोस अप्रीगियो दा सिल्वा को ले जा रहे बख्तरबंद गाड़ी ( Armoured Vehicle) में ताबोआओ दा सेरा नाम के एक शहर में गोलीबारी की गई. इस दौरान सिल्वा के बाएं कंधे पर चोट लगी थी और उन्हें ब्राजील के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं उनके रिश्तेदारों ने इसे उनकी हत्या की कोशिश बताते हुए हादसे की खूब निंदा की.
राष्ट्रपति ने की हादसे की निंदा
हादसे के बाद मेयर जोस के भतीजे और राजनेता ने एक स्थानीय प्रेस के साथ बातचीत में कहा कि उनके साथ अत्याचार हुआ है और लोग उनकी हत्या करने के लिए वहां आए थे. वहीं हादसे को लेकर साओ पाओलो के दक्षिणपंथी गवर्नर टार्सिसियो डी फ्रीटास और राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी जोस के लिए समर्थन के संदेश भेजे. उन्होंने इस हादसे पर आक्रोश भी जताया. राष्ट्रपति लूला ने इस हादसे की गहनता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की बात कही.
फेक निकला हादसा
मामले को लेकर ब्राजीलियन पुलिस का कहना है कि यह असफल हत्या एक धोखाधड़ी थी. इसको लेकर उन्होंने छापेमारी शुरु की. पुलिस ने बताया कि 72 साल के मेयर जोस सिल्वा की गाड़ी में उनके ही कहने पर उनके समर्थकों ने हमला किया था. यह एक नाटक था. मेयर को उम्मीद थी कि इससे उन्हें साहनुभूति मिलेगी और उन्हें वोट मिलेंगे. पुलिस का कहना है कि सिल्वा पर हमला करने के लिए उनके सहयोगियों ने फर्जी शूटरों को 76 लाख रुपये दिए थे. वहीं एक एक्षात गवाह ने पुलिस को बताया कि सिल्वा ने ही उनकी विंडोस्क्रीन पर गोली चलाने के लिए कहा था. जांचकर्ताओं का कहना है कि अभी इस बात के पुख्ता सुबूत नहीं है कि इस हादसे में मेयर की संलिप्तता थी.