भारत- श्रीलंका मिलकर करेंगे उजाला; यहां बनी सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की सहमति
Advertisement
trendingNow12654448

भारत- श्रीलंका मिलकर करेंगे उजाला; यहां बनी सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की सहमति

Solar Power Plant: भारत और श्रीलंका के बीच सौर बिजली संयंत्र की स्थापना को लेकर सहमति बनी है. इसके तहत पूर्वी बंदरगाह के जिले त्रिंकोमाली में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा. 

भारत- श्रीलंका मिलकर करेंगे उजाला; यहां बनी सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की सहमति

Solar Power Plant: भारत और श्रीलंका के रिश्ते काफी ज्यादा मधुर हैं. दोनों देशों के एकता की चर्चा पूरी दुनिया में होती रहती है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. भारत सरकार के साथ सौर बिजली संयंत्र की स्थापना को लेकर सहमति बनी है. श्रीलंका और भारत ने इस द्वीपीय देश के पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है.

सरकारी प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री नलिंडा जयथिसा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. जयथिसा ने कहा, ‘‘श्रीलंका सरकार और भारत सरकार के बीच त्रिंकोमाली के सामपुर में 50 मेगावाट (चरण 1) और 70 मेगावाट (चरण 2) क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति बन गई है, जिसका निर्माण, स्वामित्व और संचालन सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दोनों सरकारों के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले, भारत की एनटीपीसी को उसी स्थान पर एक कोयला बिजली संयंत्र का निर्माण करना था. नए संयुक्त उद्यम में इसे सौर ऊर्जा स्टेशन में परिवर्तित किया जा रहा है. इस बीच, श्रीलंका की हरित ऊर्जा परियोजना से बाहर निकलने के अदाणी समूह के फैसले पर टिप्पणी करते हुए जयथिसा ने कहा कि सरकार अदाणी के निवेश को केवल पूर्वोत्तर क्षेत्र में परियोजना की खरीद मूल्य पर फिर से बातचीत करने की उनकी इच्छा के आधार पर बनाए रखने के लिए उत्सुक होगी. 

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हमारी एकमात्र चिंता खरीद मूल्य की है. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संसद में अपने बजट प्रस्तुतीकरण में कहा था कि सरकार को अदाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा उद्धृत कीमतों से कम कीमत पर किसी अन्य स्रोत से अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति करने के प्रस्ताव मिले हैं.  सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के बाद  काफी हद तक बिजली की पूर्ति में सुलभता आएगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. (भाषा)

Trending news