Instagram New Features: इंस्टाग्राम ने अपने डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं ताकि लोगों को बातचीत करने में और आसानी हो. इन फीचर्स की मदद से लोगों को बातचीत करने में और भी मजा आएगा. आइए आपको इन फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
Instagram DM Features: इंस्टाग्राम ने अपने डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं ताकि लोगों को बातचीत करने में और आसानी हो. इन फीचर्स की मदद से लोगों को बातचीत करने में और भी मजा आएगा. इन नए फीचर्स में मैसेज ट्रांसलेशन, मैसेज शेड्यूल करना और चैट से बाहर निकले बिना गाने शेयर करना शामिल है. यूजर्स की सुविधा के लिए इन फीचर्स को लाया गया है. आइए आपको इन फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.
1. मैसेज ट्रांसलेशन (Message Translation)
यह फीचर यूजर्स को किसी भी भाषा में आए मैसेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है. मान लीजिए, आपको कोई अंग्रेजी में मैसेज भेजता है, तो आप उसे हिंदी में पढ़ सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे कि ट्रांसलेट के लिए मैसेज मेटा (Meta) को भेजा जाएगा.
2. मैसेज शेड्यूल करना (Message Scheduling)
अब आप मैसेज को पहले से ही तय समय पर भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. जैसे, अगर आप किसी को जन्मदिन की बधाई रात 12 बजे देना चाहते हैं, तो आप मैसेज अभी लिखकर उसे 12 बजे भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए बस सेंड बटन को दबाकर रखें और मैसेज भेजने के लिए डेट और टाइम चुनें.
3. मैसेज पिन करना (Pinning Messages)
व्हाट्सएप की तरह इंस्टाग्राम भी यूजर्स को मैसेज पिन करने की सुविधा दे रहा है. आप अब तीन चैट को डीएम लिस्ट में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं. इसके अलावा आप जरूरी मैसेज को भी पिन कर सकते हैं, ताकि वे आसानी से मिल जाएं. मैसेज पिन करने के लिए मैसेज को दबाकर रखें और पिन ऑप्शन चुनें.
यह भी पढ़ें - iPhone 16e लॉन्च करने के बाद कंपनी ने बंद किए ये मॉडल्स, यूजर्स के पास बचे हैं ये ऑप्शन
4. डीएम में म्यूजिक शेयर करना (Sharing Music in DMs)
इंस्टाग्राम यूजर्स को डीएम मैसेज में म्यूजिक शेयर करने की सुविधा भी दे रहा है. अब आप चैट विंडो से बाहर निकले बिना 30 सेकंड का गाना अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप इसे अकेले या ग्रुप चैट में भी भेज सकते हैं. इसके लिए स्टीकर ट्रे से इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी में जाएं और गाना चुनें.
यह भी पढ़ें - Qualcomm की छुट्टी करने के लिए Apple की तैयारी, इस चिप से उड़ा देगा गर्दा, जानें डिटेल्स
5. ग्रुप के लिए पर्सनल क्यूआर कोड (Personalised QR codes for groups)
अब आप ग्रुप के लिए क्यूआर कोड बना सकते हैं. कोई भी उस कोड को स्कैन करके तुरंत ग्रुप में शामिल हो सकता है. यह ग्रुप में लोगों को जोड़ने का एक आसान और मजेदार तरीका है.