iPhone 16e लॉन्च करने के बाद कंपनी ने बंद किए ये मॉडल्स, यूजर्स के पास बचे हैं ये ऑप्शन
Advertisement
trendingNow12654490

iPhone 16e लॉन्च करने के बाद कंपनी ने बंद किए ये मॉडल्स, यूजर्स के पास बचे हैं ये ऑप्शन

iPhone 16e Specifications: ऐप्पल ने अपना लेटेस्ट iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. e सीरीज ने SE सीरीज को रिप्लेस किया है, जिसे 2016 में पहली बार लॉन्च किया था. इस डिवाइस के लॉन्च के बाद ही कंपनी ने तीन आईफोन मॉडल को बंद कर दिया है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

iPhone 16e लॉन्च करने के बाद कंपनी ने बंद किए ये मॉडल्स, यूजर्स के पास बचे हैं ये ऑप्शन

Apple iPhone 16e Features: ऐप्पल ने अपना लेटेस्ट iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. e सीरीज ने SE सीरीज को रिप्लेस किया है, जिसे 2016 में पहली बार लॉन्च किया था. इस डिवाइस के लॉन्च के बाद ही कंपनी ने तीन आईफोन मॉडल को बंद कर दिया है, जिनका नाम iPhone SE, iPhone 14, iPhone 14 Plus है. ऐसा पहली बार हुआ है कि ऐप्पल ने किसी मेन आईफोन मॉडल को बीच में ही बंद कर दिया है. वहीं, अगर iPhone 16e की बात करें तो इसके प्रीऑर्डर 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और 28 फरवरी से यह डिवाइस बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

iPhone 16e में क्या कुछ है खास 
iPhone 16e, जिसकी कीमत 59,900 रुपये है, उसी कीमत पर iPhone 14 की जगह लेता है और इसमें नए A18 चिप, 48MP फ्यूजन कैमरा और ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स जैसे महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं. तीसरी पीढ़ी का iPhone SE, जो पहले 47,600 रुपये की कीमत पर ऐप्पल का सबसे किफायती आईफोन था, उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और इस कीमत पर इसका कोई और ऑप्शन नहीं है. 

यह भी पढ़ें - Qualcomm की छुट्टी करने के लिए Apple की तैयारी, इस चिप से उड़ा देगा गर्दा, जानें डिटेल्स

कंपनी का पोर्टफोलियो
इन बदलावों के साथ ऐप्पल ने अपने लाइनअप से सभी छोटे स्क्रीन वाले फोन हटा दिए हैं और लाइटनिंग पोर्ट, टच आईडी और एलसीडी डिस्प्ले वाले डिवाइस से पूरी तरह से दूर हो गया है. कंपनी के वर्तमान आईफोन पोर्टफोलियो में अब आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स और नया आईफोन 16ई शामिल हैं.

यह भी पढ़ें - रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, फोन में फटाफट कर लें ये काम, फिर देखें कमाल

कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला iPhone
आईफोन 14 को ऐप्पल की वेबसाइट से हटा दिया गया है लेकिन, यह अभी भी चैनल पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा. हालांकि, कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन चाहने वाले ग्राहकों को अब ज्यादा महंगा आईफोन 15 प्लस खरीदना होगा, क्योंकि आईफोन 14 प्लस को बंद कर दिया गया है. 

Trending news