दुबई में हुए भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल के एक शॉट ने दुनिया-जहान की जमकर तारीफें बटोरीं. उनके इस सुपर सिक्स को देखकर साथ बैटिंग कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खुद को रिएक्शन देने से नहीं रोक पाए.
Trending Photos
Shubman Gill Six Video: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज वाली फॉर्म को जारी रखते हुए इस मुकाबले में भी क्लास दिखाई. उन्होंने मैदान के चारों तरफ रन बटोरते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. इस दौरान उनका एक सिक्स वाला शॉट चर्चा का विषय बन गया. शॉट ऐसा था कि खुद ICC ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. दुनियाभर के फैंस गिल के इस छक्के की तारीफ कर रहे हैं.
शुभमन गिल का 'सुपरशॉट'
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए भारत की जीत की नींव रखी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने खड़े-खड़े एक ऐसा शॉट लगाया, जो सीधा दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के दूसरे टियर स्टैंड में पहुंचा. दरअसल, गिल ने मीडियम पेसर तनजीम हसन साकिब द्वारा फेंके गए 9वें ओवर में शॉर्ट बॉल पर दमदार पुल शॉट लगाया. गेंद का बल्ले से संपर्क इतना सही था कि सीधा स्टैंड में जाकर गिरी. यह कोई छोटा छक्का नहीं था, बल्कि गेंद 98 मीटर दूर जाकर गिरी. इस शॉट का वीडियो ICC ने शेयर किया है.
— ICC (@ICC) February 20, 2025
रोहित शर्मा ने यूं किया रिएक्ट
गिल ने जब यह 98 मीटर का छक्का जड़ा तो रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर थे. जैसे ही छक्के के लिए गेंद गई तो रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए गिल के इस शॉट की तारीफ कर दी. उनके रिएक्शन से साफ पता चल रहा था कि गिल के इस शॉट ने उन्हें भी मुरीद कर लिया. फैंस ने सोशल मीडिया पर गिल की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.
— Sports Freak (@OfficialSfreak) February 20, 2025
— Dr Rifat Khan (@Cute_Riffat03) February 20, 2025
— (@abhi7781_) February 20, 2025
— Umair Chaudry (@UmairChaudry01) February 20, 2025
— Devilal Bangra (@devilalbangra3) February 20, 2025
— Omkar Komarpant (@OddGuy_27) February 20, 2025