IND vs BAN: दुबई में गजब हो गया! दो भारतीयों ने पूरा किया 'दोहरा शतक', एक ने तो इतिहास रच दिया
Advertisement
trendingNow12654589

IND vs BAN: दुबई में गजब हो गया! दो भारतीयों ने पूरा किया 'दोहरा शतक', एक ने तो इतिहास रच दिया

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में गजब हो गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम दो भारतीय क्रिकेटर्स के 'दोहरे शतक' पूरे करने का गवाह बना.

IND vs BAN: दुबई में गजब हो गया! दो भारतीयों ने पूरा किया 'दोहरा शतक', एक ने तो इतिहास रच दिया

IND vs BAN Chmapions Trophy: शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी और मोहम्मद शमी के 5 विकेट की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में तब गजब हो गया, जब दुबई का यह मैदान दो भारतीय क्रिकेटर्स के 'दोहरे शतक' पूरे होने का गवाह भी बना. इसमें एक ने तो यह दोहरा शतक पूरा करते ही इतिहास रच दिया.

इन दो खिलाड़ियों ने पूरा किया 'दोहरा शतक'

दरअसल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने इस मैच में डबल सेंचुरी लगाई. वो ऐसे कि शमी ने वनडे में विकेटों का दोहरा शतक बनाया तो वहीं, जडेजा ने यह कमाल वनडे मैचों के मामले में किया. यानी जडेजा का यह 200वां वनडे मैच था. दोनों ही खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धि अपने-अपने नाम की है. इस दौरान शमी ने तो 200 विकेट पूरे करते ही इतिहास रच दिया.

इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पुरुषों के वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया. वह बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने के दौरान इस फॉर्मेट में गेंदों के हिसाब से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ उन्होंने यह कमाल किया.

मोहम्मद शमी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मिचेल स्टार्क से दो मैच ज्यादा लिए, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार की तुलना में कम गेंदें फेंकी. शमी ने 200 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने का अजीत अगरकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अगरकर ने 2004 में 133 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

सबसे तेज 200 वनडे विकेट (गेंदों के हिसाब से)

मोहम्मद शमी - 5126 गेंदें
मिचेल स्टार्क - 5240 गेंदें
सकलियन मुश्ताक - 5451 गेंदें
ब्रेट ली - 5640 गेंदें
ट्रेंट बोल्ट - 5783 गेंदें

सबसे तेज 200 वनडे विकेट (मैचों के हिसाब से)

मिचेल स्टार्क - 102 मैच
मोहम्मद शमी - 104 मैच
सकलैन मुश्ताक - 104 मैच
ट्रेंट बोल्ट - 107 मैच
ब्रेट ली - 112 मैच

जडेजा का 200वां वनडे मैच

दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना 200वां वनडे मैच खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही जडेजा 200 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले केवल तीसरे स्पिनर और कुल मिलाकर 15वें खिलाड़ी बन गए. सचिन तेंदुलकर 463 वनडे मैच खेलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उनके बाद पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 347 वनडे खेले हैं. राहुल द्रविड़ 340 वनडे के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली क्रमशः 334 और 308 वनडे मैचों के साथ टॉप-5 में शामिल हैं.

200 या इससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले तीन भारतीय स्पिनर्स में अनिल कुंबले (269), हरभजन सिंह (234) और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.

Trending news