चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत किसी भी मायने में अच्छी नहीं रही है. न्यूजीलैंड से पहले मुकाबले में उन्हें 60 रन से शिकस्त मिली. इसके बाद खबर आई कि इसी मुकाबले में चोटिल हुए स्टार बल्लेबाज फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब ICC ने भी पाकिस्तान के इन जख्मों पर बड़ा एक्शन लेते हुए हथौड़ा मार दिया है.
Trending Photos
Pakistan Fined for Slow Over Rate: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत किसी भी मायने में अच्छी नहीं रही है. न्यूजीलैंड से पहले मुकाबले में उन्हें 60 रन से शिकस्त मिली. इसके बाद खबर आई कि इसी मुकाबले में चोटिल हुए स्टार बल्लेबाज फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारत के खिलाफ टीम के अगले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है. हालांकि, उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया. अब ICC ने भी पाकिस्तान के इन जख्मों पर बड़ा एक्शन लेते हुए हथौड़ा मार दिया है.
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त
पाकिस्तान को टूर्नामेंट और अपने ओपनिंग मैच में कीवी टीम ने 60 रन से रौंद दिया. अपने घर कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने उसकी लुटिया डुबोने का काम किया. न्यूजीलैंड से मिले 320 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रन पर ही ढेर हो गई. बाबर आजम की स्लो बैटिंग और टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के चलते पाकिस्तान को इस हार का मुंह देखना पड़ा.
फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर
हार के बाद पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर आई कि खतरनाक ओपनर फखर जमान भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान की टीम गुरुवार को जमान के बिना ही दुबई के लिए रवाना हुई. यह ओपनर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद अपनी टीम में बदलाव किया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार (23 फरवरी) को दुबई में खेला जाएगा.
अब ICC ने लिया ये एक्शन
दरअसल, ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते फाइन ठोक दिया है. पाकिस्तान को समय सीमा को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य से एक ओवर कम पाया गया, जिसके चलते उन पर मैच का 5 प्रतिशत फाइन लगाया गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार यदि कोई टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है तो खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. यह अनुच्छेद स्लो ओवर रेट अपराधों से संबंधित है.