IND vs BAN: W,W,W,W,W... दुबई में दहाड़ा भारत का सबसे खूंखार 'शेर', नहीं खलने दी बुमराह की कमी
Advertisement
trendingNow12654370

IND vs BAN: W,W,W,W,W... दुबई में दहाड़ा भारत का सबसे खूंखार 'शेर', नहीं खलने दी बुमराह की कमी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेला. इस मैच में टीम इंडिया के एक खूंखार तेज गेंदबाज ने अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपाया और जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी.

IND vs BAN: W,W,W,W,W... दुबई में दहाड़ा भारत का सबसे खूंखार 'शेर', नहीं खलने दी बुमराह की कमी

Shami 5 Wickets vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की. स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के बिना यह टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम को एक खूंखार पेसर ने उनकी बिल्कुल भी कमी नहीं खलने दी और अपनी आग उगलती गेंदों से बांग्लादेश की टीम पर कहर बनकर टूट पड़े. इस तेज गेंदबाज ने एक या दो नहीं, बल्कि 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन विकेटों के साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए.

दुबई में दहाड़ा भारत का खूंखार 'शेर'

दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत के लिए कोई ICC इवेंट खेल रहे मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. शमी ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ने में बड़ा योगदान दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने सेट बल्लेबाज जाकेर अली (68) का विकेट दिलाकर भारत को बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया, जो तौहीद हृदय के साथ बड़ी शतकीय साझेदारी कर खेल रहे थे. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बिल्कुल भी एहसास नहीं होने दिया कि जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं.

विकेटों की लगा दी झड़ी

शमी ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को तहस-नहस करने का काम किया. उन्होंने दो या तीन नहीं, बल्कि 5 विकेट चटकाए. अपने 10 ओवर के स्पेल में शमी ने 53 रन दिए और बांग्लादेशी की आधी टीम को पवेलियन लौटाने का काम किया. शमी की इस घातक बॉलिंग ने ही बांग्लादेश को 228 रन पर समेटने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के दौरान ही शमी ने कई बड़े कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए, जिसमें वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट के साथ-साथ जहीर खान और मिचेल स्टार्क का महारिकॉर्ड भी शामिल है.

वनडे में 200 विकेट किए पूरे

मोहम्मद शमी ने इस मैच में 200 वनडे विकेट पूरे कर लिए और इस दौरान वह सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. लंबे समय तक चोट से दूर रहने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए शमी से शानदार बॉलिंग देखने को मिली. उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 133 मैच में 200 वनडे लेने का रिकॉर्ड अपन नाम किया था. शमी का 200वां शिकार जाकिर अली बने. शमी इस तरह ओवरआल सबसे तेजी से 200 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 102 मैच में 200 विकेट झटके हैं. 

जहीर खान का भी रिकॉर्ड तोड़ा

शमी ने भारत के पूर्व दिग्गज पेसर जहीर खान का भी महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम 60 विकेट दर्ज हो गए हैं, जबकि जहीर खान ने 59 विकेट चटकाए थे.

विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट

60 - मोहम्मद शमी
59 - जहीर खान
47 - जवागल श्रीनाथ
43 - रवींद्र जडेजा

Trending news