Belpatra ke Totke: महाशिवरात्रि पर बेलपत्र से जुड़े उपाय हर प्रकार की मनोकामना पूर्ति के लिए खास माने गए हैं. मान्यता है कि इस दिन बेलपत्र का उपाय करने से संतान सुख का वरदान प्राप्त होता है.
Trending Photos
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 26 फरवरी को मनाया जाएगी. कहते हैं महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करने से जीवन के तमाम दुख और संकटों से अपने आप मुक्ति मिल जाती है. वैसे तो महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव को बेलपत्र जरूर अर्पित करते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि जो भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करता है, उसकी तमाम मनोकामना पूरी हो जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर किए जाने बेलपत्र के चमत्कारी उपाय के बारे में.
संतान सुख के लिए
महाशिवरात्रि के दिन अपनी उम्र के बराबर संख्या में बेलपत्र लें. इसके साथ ही कच्चा दूध भी लें. इतना करने के बाद एक-एक बेलपत्र को दूध में डुबोकर शिवलिंग पर अर्पित करें और ऐसा करते हुए ओम् नमः शिवाय का जाप करें. ध्यान रहे कि बेलपत्र का चिकना भाग शिवलिंग पर अर्पित करना है. मान्यता है कि ऐसा करने से संतान सुख का वरदान प्राप्त होता है.
बीमारी दूर करने के लिए
महाशिवरात्रि के दिन तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें पीला चंदन मिलाएं. इसके बाद 108 बेलपत्र उसमें डालें. इसके बाद शिवलिंग पर एक-एक बेलपत्र चढ़ाएं और मन ही मन ओम् नमः शिवाय का जाप करें. कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र के इस उपाय को करने से रोग-बीमारी से मुक्ति मिलती है.
जल्द विवाह के लिए
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें और ऐसा करते हुए ओम् नमः शिवाय का जाप करें. मान्यता है कि जो कोई महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र का यह उपाय करता है उसके विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाती हैं. साथ ही शीघ्र विवाह का योग बनता है.
आर्थिक उन्नति के लिए
महाशिवरात्रि के दिन जल और बेलपत्र से भगवान शिव का अभिषेक करें. इतना करने के बाद शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ बेलपत्र अपने पर्स या धन रखने वाले स्थान पर रखें. महाशिवरात्रि पर बेलपत्र के इस उपाय से आर्थिक उन्नति होती है. साथ ही अगर किसी प्रकार का आर्थिक संकट है, तो वह भी दूर होता है.
मनोकामना पूर्ति के लिए
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग को स्नान कराएं. ऐसा करने के साथ ही शिवलिंग पर 5 बेलपत्र अर्पित करें. इतना करने के बाद शिवलिंग पर दूध और शहद अर्पित करें. ऐसा करते हुए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर बेलपत्र के इस उपाय से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)