अक्सर लोग शादी से पहले ही पार्टनर के नाम का टैटू बनवा लेते हैं. टैटू बनवाना एक तरह से प्यार जाहिर करने का तरीका लेकिन क्या शादी से पहले इस तरह से प्यार जाहिर करना चाहिए. आइए जानते हैं शादी से पहले पार्टनर के नाम का टैटू बनवाना कितना सही है या गलत है
Trending Photos
टैटू बनवाना काफी कूल और स्टाइलिश होता है. वहीं कुछ लोग अपने प्यार का इजहार करन के लिए अपने पार्टनर के नाम का टैटू बनवाते हैं. पार्टनर के नाम का टैटू देख आपका प्यार बहुत ही खुश होता है. जैसे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने शादी से पहले करीना कपूर के नाम का टैटू बनवाया था. वहीं दीपिका पादुकोण ने भी शादी से पहले रणबीर कपूर के नाम का टैटू बनवाया था. क्या सच में शादी से पहले पार्टनर के नाम का टैटू बनवाना चाहिए.
रिश्ते में दरार
शादी से पहले पार्टनर के नाम का टैटू बनवाने से परेशानी आ सकती है. क्योंकि कई बार रिश्ता टूट जाता है जिस वजह से शादी से पहले टैटू नहीं बनवाना चाहिए. टैटू को बनवाना जितना आसान है लेकिन उसे हटाना उतना ही मुश्किल होता है. ऐसे में शादी से पहले रिलेशनशिप के दौरा टैटू बिल्कुल नहीं बनवाना चाहिए.
इमोशनल दर्द
शादी से पहले टैटू नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि शादी से पहले कई बार लोगों के रिश्ते टूट जाते हैं. टैटू बनवाने के कुछ समय बाद अगर आपका ब्रेकअप हो जाता है तो मूव ऑन करने में परेशानी आती है. दरअसल ब्रेकअप के बाद कपल्स एक दूसरे से कोई कॉन्टैक्ट नहीं रखते हैं. ऐसे में हर समय वो टैटू आपको आपके पार्टनर की याद दिलाएगा. समय के साथ ब्रेकअप का दर्द कम हो जाएगा लेकिन टैटू की वजह से आपके दिमाग से पार्टनर की यादे बनी रहेगी.
रीमूविंग प्रॉसेस का दर्द
कुछ लोगों का कहना होता है कि ब्रेकअप के बाद टैटू रिमूव भी हो सकता है. शादी से पहले अगर आप टैटू बनवाते हैं फिर ब्रेकअप हो जाता है. इसके बाद टैटू रिमूव कराना आसान नहीं होगा. टैटू हटाने के लिए आपको रीमूविंग प्रॉसेस से गुजरना होगा जोकि काफी दर्द भरा होगा. साथ ही टैटू रिमूव कराना महंगा भी पड़ता है. दर्द से सह लेंगे लेकिन जो आपके पैसे खर्च होंगे उसका क्या?