Can Baby Cause Relationship Problems: बच्चा होने के बाद कई शादियां टूटने के कगार पर भी आ जाती हैं. हालांकि कई लोग इस बात से सहमत नहीं होते है. लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में भी इस बात का खुलासा हुआ है.
Trending Photos
फैमिली प्लानिंग को ही शादी का असली मंजिल माना गया है. इसलिए, सही उम्र में शादी करना जरूरी होता है, ताकि बच्चा करने में परेशानी न हो. शादी के बाद पति-पत्नि के बीच मनमुटाव ज्यादा हो तो यह सलाह दी जाती है बच्चा कर लो सब ठीक हो जाएगा...शादीशुदा जोड़ों पर घर के बड़े-बुजुर्गों का बच्चा करने का दबाव बनाना शादी के तुरंत बाद ही शुरू हो जाता है.
लेकिन बच्चा होने के बाद हैप्पी मैरिड लाइफ ज्यादातर मामलों में सिर्फ एक स्कैम है. कई सारे तलाक बच्चा होने के बाद या बच्चे का ध्यान रखने और पालने से संबंधित मुद्दों के कारण होते हैं. इन बातों को दावा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि खुद लोगों ने इन बातों को माना है, जिसे एक स्टडी के जरिए यहां जान सकते हैं-
स्टडी में क्या खुलासा हुआ
बीबीसी में छपी 2021 में यूनिवर्सिटी ऑफ बोर्न की 'बच्चे के जन्म का पति-पत्नी पर क्या असर होता है' पर हुई एक स्टडी के शोधकर्ताओं का दावा है कि बच्चे के जन्म के बाद 4 में से 1 मां और हर 10 में से एक पिता को मानसिक बीमारियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- हर वक्त मन को परेशान करते हैं खराब विचार, श्री श्री रवि शंकर ने बताया दिमाग को शांत रखने के 5 तरीके
बिना बच्चे के कपल रहते हैं ज्यादा खुश
शोध में यह बात भी सामने आयी है कि ऐसे कपल जिनके बच्चे नहीं थे वह अपने रिश्ते में ज्यादा संतुष्ट थे. साथ ही 62 प्रतिशत मां नहीं बनी महिलाएं ज्यादा खुश पायी गईं.
समय के साथ बिगड़ता जाता है रिश्ता
स्टडी में यह भी सामने आया कि बच्चा होने के बाद 10 सालों तक लगातार पति-पत्नी के बीच का रिश्ता खराब होता गया, जो कि बिना बच्चों वाले कपल की स्थिति से बिल्कुल उल्टा था.
इसे भी पढ़ें- ये 5 फूड्स खाने वाले लोग होते हैं खुश मिजाज, बड़े से बड़ा स्ट्रेस भी 2 मिनट से ज्यादा नहीं कर पाता परेशान