Gujarat Bulldozer Action: गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल के दिशा निर्देशों पर बुलडोजर फुल स्पीड में दौड़ रहा है. सूबे में जहां भी अवैध कब्जा है उसे दादा भाई का बुलडोजर जमींदोज कर रहा है. गुजरात का शिकागो कहे जाने वाला पोरबंदर में भी बुलडोजर एक्शन हुआ है.
Trending Photos
Gujarat News: बात बुलडोजर एक्शन की हो तो सबसे पहला नाम यूपी का आता है. लेकिन, यूपी के बाद बुलडोजर कहीं फुलस्पीड में दौड़ रहा है तो वो गुजरात है. दादा भाई के नाम से मशहूर सीएम भूपेन्द्र पटेल के दिशा निर्देशों पर पूरे सूबे में अवैध निर्माण बुलडोजर के निशाने पर हैं.
गुजरात में दादा भाई का बुलडोजर फिलहाल फुल स्पीड में दौड़ रहा है, जहां भी अवैध कब्जा है. उसे दादा भाई का बुलडोजर जमींदोज कर रहा है. गुजरात का शिकागो कहे जाने वाला पोरबंदर में भी बुलडोजर एक्शन हुआ है. दादा भाई के बुलडोजर बापू की जन्मस्थली में उन ठिकानों को मिट्टी में मिला रहा है, जो अवैध रूप से बने हैं.
गांधी जी के शहर में बुलडोजर एक्शन
दादा भाई का बुलडोजर सीधे पोरबंदर में नहीं उतरा है, बल्कि ये वाया बेट द्वारका और जामनगर होते हुए बापू के धाम में पहुंचा है. सबसे पहले दादा भाई का बुलडोजर बेट द्वारका में गरजा और ऐसा गरजा कि 53 करोड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन अवैध कब्जा मुक्त हो गई. बेट द्वारका के बाद बुलडोजर ने जामनगर का रुख किया और वहां भी लगभग 18 करोड़ की सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया. अब बारी पोरबंदर की है. जहां बुलडोजर ने अपना पंजा चलाया.
दादा भाई के बुलडोजर एक्शन का मैसेज
पोरबंदर का छाया इलाका जहां जगह जगह हुए अवैध कब्जे को दादा भाई के बुलडोजर ढहा दिया. ये बुलडोजर एक्शन छाया से लेकर नवापरा इलाके तक चला. दादा भाई के बुलडोजर एक्शन का मैसेज एकदम क्लियर है. सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा नहीं चलेगा. जहां भी ऐसा होगा बुलडोजर मैदान में उतरेगा और हिसाब किताब करेगा.