DNA Analysis: महाराष्ट्र में स्थित मुगल शासक औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर एक्शन की मांग उठ गई है. वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अब छत्रपति शिवाजी महाराज की यशोगान कर रहे हैं. जबकि महाराष्ट्र चुनाव में औरंगजेब का मुद्दा जोर-शोर से उठा था.
Trending Photos
DNA Analysis: महाराष्ट्र में स्थित मुगल शासक औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर एक्शन की मांग उठ गई है. अब जब औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर का साया मंडराता दिख रहा है तो उसकी विचारधारा के समर्थकों में खलबली मच गई है. औरंगजेब की शान में कसीदे पढ़ने वाले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अब छत्रपति शिवाजी महाराज की यशोगान कर रहे हैं.
मराठाओं पर औरंगजेब के जुल्मों का हिसाब क्या बुलडोजर बराबर करेगा? क्या छत्रपति संभाजी के साथ की गई औरंगजेब की क्रूरता का बदला उसकी कब्र पर बुलडोजर चलाकर लिया जाएगा? ये चर्चा महाराष्ट्र की हर गली कूचे में हो रही है और ऐसा यूं ही नहीं हो रहा. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बनी फिल्म 'छावा' के जरिए औरंगजेब की क्रूरता के बारे में पूरा हिन्दुस्तान जान रहा है. ना सिर्फ जान रहा है बल्कि अब उसकी निशानियों को नेस्तनाबूद करने की मांग भी कर रहा है.
भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा, 'जिसने मेरे संभाजी को तड़पा-तड़पा कर मारा. हमारे संभाजीनगर में उस औरंगजेब की कब्र क्यों अब तक बची हुई है. मुझे अच्छा याद है आपने कहा था कि उस औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाया जाएगा..अब वो समय आ गया है..महाराष्ट्र ही नहीं भारत के हिंदू की डिमांड है कि उस औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर जल्द से जल्द चलाएं.'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाया जाए। pic.twitter.com/suJgjZSglA
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) February 20, 2025
महाराष्ट्र चुनाव में औरंगजेब का मुद्दा जोर-शोर से उठा था तो 2022 में असदउद्दीन ओवैसी और भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने चादर और फूल चढ़ाए थे. ऐसे में जब महाराष्ट्र चुनाव में 16 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने ताल ठोंकी तो बीजेपी ने औरंगजेब के बहाने ओवैसी को घेर लिया था. अब उसी बहाने बीजेपी नेता टी राजा ने औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाने की मांग कर डाली है.
जिस जगह पर औरंगजेब की कब्र बनी है. पहले उस शहर का नाम भी औरंगाबाद हुआ करता था, जिसे बाद में बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया. अब जबकि औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाने की डिमांड होने लगी है को उसके चाहने वालों में खलबली मची है. औरंगजेब का गुणगान करने वाले ओवैसी जैसे सियासतदां अब शिवाजी का यशोगान कर रहे हैं.
ओवैसी का बयान
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'हमारे मराठा भाइयों से मैं कहना चाहूंगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की असदउद्दीन ओवैसी बहुत इज्जत करता था. करता है और इंशाअल्लाह ताला करता रहेगा...क्यों करता था क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे. ये बीजेपी का झूठा प्रोपगैंडा है.
ओवैसी के इस बयान के पीछे सियासी फायदे
ओवैसी की जुबान छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर यूं ही शहद नहीं टपका रही है. इसके पीछे चुनावी फायदे की आस है. दरअसल महाराष्ट्र में निकाय चुनाव होने वाले हैं. जिसमें ओवैसी की पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. लिहाजा मराठा मतदाताओं को साधकर ओवैसी अपने उम्मीदवारों के लिए वोटों की फसल काटने की फिराक में हैं.