'जो भी आता है खाली हाथ नहीं जाता...' गोल्डन टेंपल पर रजा मुराद ने टेका मत्था, भंसाली की फिल्म में आएंगे जल्द नजर
Advertisement
trendingNow12654579

'जो भी आता है खाली हाथ नहीं जाता...' गोल्डन टेंपल पर रजा मुराद ने टेका मत्था, भंसाली की फिल्म में आएंगे जल्द नजर

Raza Murad अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने मत्था टेका. एक्टर ने कहा कि मैं जब भी यहां पर आता हूं तो मुझे शांति का एहसास होता है. मेरी आत्मा तृप्त हो जाती है

 

रजा मुराद

Raza Murad Golden Temple: रजा मुराद गुरुवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मत्था टेका. एक्टर ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को 'राष्ट्रीय एकता' की मिसाल बताया. स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद एक्टर ने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं जब भी यहां पर आता हूं तो मुझे शांति का एहसास होता है. मेरी आत्मा तृप्त हो जाती है.'

राष्ट्रीय एकता की मिसाल

स्वर्ण मंदिर को 'राष्ट्रीय एकता' की मिसाल भी बताया. उन्होंने कहा,'हरमंदिर साहिब राष्ट्रीय एकता की मिसाल है. दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. यहां पर जो भी आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. यहां पर कोई एक इंसान भूखे पेट आए या हजार आएं, वे भूखे पेट नहीं जा सकते. इसके पीछे वजह है सेवा भावना. दुनियाभर में कहीं भी आफत आए, इंग्लैंड हो या अमेरिका, सबसे पहले मदद के लिए वहां पहुंचती है. उन्हें नसीहत की जाती है गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करने की.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raza Murad (@razamurad1950)

आत्मा की तृप्ति ही होती है

रजा ने कहा- 'मैं यहां दिल में श्रद्धा लिए आता हूं और जब जाता हूं तो मेरी आत्मा तृप्त होती है. यहां पर आने का मेरा मकसद भी शांति और आत्मा की तृप्ति ही होती है. ऐसा लगता है कि एक नई आत्मा के साथ मैं वापस जा रहा हूं..

अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कहा,'आजकल एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं' 'द रियल एनकाउंटर' टाइटल से एक फिल्म बन रही है, जो एक सत्य घटना पर आधारित है. मैं संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में भी जल्द ही नजर आऊंगा, जिसका नाम 'लव एंड वॉर' है. उनके साथ यह मेरी पांचवीं फिल्म है.'

 

 

इनपुट- एजेंसी

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news