Sanya Malhotra की फिल्म 'मिसेज' में ससुर का रोल निभाने वाले कंवलजीत सिंह का बयान वायरल हो रहा है. इन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद अपने किरदार को लेकर घिन आई. यहां तक कि माफी भी मांगी.
Trending Photos
Sanya Malhotra Mrs Film: सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म को टॉक्सिक बता रहे हैं. लेकिन फिल्म में सान्या मल्होत्रा का ये रोल कई सवाल लोगों के जहन में खड़े कर रहा है. इस बीच फिल्म में सान्या के ससुर का रोल निभाने वाले एक्टर कंवलजीत सिंह ने फिल्म देखने बाद एक्ट्रेस से खुलेआम माफी मांगी.
सान्या से मांगी माफी
इंडिया टुडे से बात करते हुए कंवलजीत सिंह ने फिल्म को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि 'फिल्म की शूटिंग के दौरान तो मुझे बहुत सारा खाना खाना याद है. लेकिन जब मैंने ये फिल्म देखी तो मैं अपने किरदार को देखकर घिन आई. मैं तुरंत सान्या के पास गया और उससे माफी मांगी.'
'मिसेज' ने बनाया रिकॉर्ड
तभी सान्या ने मुझसे कहा कि 'आप सॉरी क्यों बोल रहे हैं. मैंने उससे कहा कि मैंने फिल्म में किरदार को कितना परेशान किया है. जिसकी वजह से बुरा महसूस हो रहा है. लेकिन स्क्रीन पर सान्या की एक्टिंग बेहतरीन है.' 'मिसेज' रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई. यहां तक कि ये गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च भी की गई.'
'द ग्रेट इंडियन किचन' का है हिंदी रीमेक
'मिसेज' फिल्म मलयालम मूवी 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी वर्जन है. खास बात है कि 'मिसेज' फिल्म को मिली सक्सेस के बाद सान्या मल्होत्रा की बीते फिल्में 'पगलैट' और 'मीनाश्री सुंदरेश्वर' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 मूवीज की ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है. इसे लेकर 'मिसेज' फिल्म की डायरेक्टर आरती कादव ने भी एक्स पर रिएक्ट किया. इन्होंने लिखा- 'ये बहुत रेयर है. मिसेज फिल्म का असर ऐसा हुआ कि सान्या की बीते फिल्मों को दोबारा देखा जा रहा है. बहुत खुश हूं और ग्रेटफुल हूं.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.