अश्लील जोक मामला : महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भेजा दोबारा समन, 24 फरवरी तक का है वक्त
Advertisement
trendingNow12654556

अश्लील जोक मामला : महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भेजा दोबारा समन, 24 फरवरी तक का है वक्त

Samay Raina की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में समय रैना को दोबारा समन जारी किया है.  इसके साथ ही जल्द पेश होने को कहा.

 

समय रैना

India's Got Latent: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में समय रैना की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में समय रैना को समन जारी किया है. 

दोबारा भेजा समन

दरअसल, महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में समन भेजकर 18 फरवरी को हाजिर होने के लिए कहा था. लेकिन समय रैना उनके सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद समय रैना को गुरुवार को फिर से समन भेजा गया है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय से उनके सामने जल्द पेश होने के लिए कहा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)

 

अश्लील जोक का है मामला

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया है. इस बीच, रणवीर ने भी दो बार माफी मांग ली है, लेकिन मामले को लेकर उन्हें भी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

'फिल्म देखने के बाद सान्या से मांगी माफी...' Mrs में ऋचा के ससुर को अपना रोल देख आ गई थी घिन

महाराष्ट्र साइबर सेल मामले को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को पहले भी समन भेज चुका है. हालांकि, रणवीर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे. जारी किए गए नए समन में साइबर सेल ने रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल हुए थे. साइबर पुलिस शो में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है. इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)

 

'अश्लील जोक्स' पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने इसे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बताया था.

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

 

Trending news