दीपिका पादुकोण के बाद इस फेमस कपल ने रखा बच्चे का यूनीक नाम 'कृत', क्या आपको पता है मतलब
Advertisement
trendingNow12654455

दीपिका पादुकोण के बाद इस फेमस कपल ने रखा बच्चे का यूनीक नाम 'कृत', क्या आपको पता है मतलब

मशहूर कंपोजर-गायक परंपरा ठाकुर-सचेत टंडन ने अपने बच्चे का नाम रिवील कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सचेत और परंपरा

Sachet Parampara Baby Name: कुछ दिन पहले ही पेरेंट्स बनें मशहूर कंपोजर-गायक परंपरा ठाकुर-सचेत टंडन ने अपने लाडले का नामकरण कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को बच्चे का नाम और उसका अर्थ भी बताया.

रखा ये यूनीक नाम

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सचेत ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया में आपका स्वागत है अद्भुत 'कृत टंडन'.' इसके साथ ही सचेत ने प्रशंसकों से भी उनके नन्हें राजकुमार को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए कहा, 'हमारे नन्हें बच्चे को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और विनम्र बने रहने का आशीर्वाद दें. हम आप सभी से उसके लिए आशीर्वाद मांगते हैं. आप सभी को प्यार और धन्यवाद.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by सचेत टंडन (@sachettandonofficial)

 

शेयर किए गए पोस्ट में सचेत ने नाम का अर्थ समझाया.उन्होंने लिखा, 'कृत टंडन को सभी लोग हेलो बोलो. भगवान विष्णु के नामों में से एक, 'कृत' संस्कृत शब्द 'कृता' से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'निर्मित'. यह उस व्यक्ति का प्रतीक है जो खोजी, रचनात्मक और लोकप्रिय है.'

दिसंबर में बने थे पेरेंट्स

सचेत-परंपरा बीते साल दिसंबर में माता-पिता बने थे. सचेत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशखबरी प्रशंसकों को सुनाई थी.  इंस्टाग्राम पर अपने लाडले के साथ वाली पोस्ट शेयर कर सचेत ने जज्बात भी शेयर किए और प्रशंसकों को बताया कि महादेव की कृपा से उन्हें यह खुशी मिली. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही. हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी.'

 

साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, रिलीज होते ही तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स, खर्चे 130 करोड़ कमाए 270 करोड़, रफ्तार थमना नामुमकिन

सचेत और परंपरा की जोड़ी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है. दोनों को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के सफल गाने 'बेखयाली' से मिली थी और तभी से ये जोड़ा मशहूर हो गया. जानकारी के अनुसार सचेत और परंपरा पहली बार साल 2015 में एक रियलिटी टीवी शो में मिले थे. शो में प्रतियोगी के तौर पर शामिल हुए सचेत-परंपरा के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. 

 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

Trending news