UPPSC PCS 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रिय वन अधिकारी सेवा परीक्षा के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Trending Photos
UPPCS PCS Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(PCS) सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रिय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इस भर्ती के फॉर्म को भरने के लिए आपको UPPCS की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा, जो आज यानी 20 फरवरी 2025 से एक्टिव हो रहा है. कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 24 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही एप्लिकेशन फॉर्म में 2 अप्रैल 2025 तक सुधार किया जा सकता है.
UPPSC PCS Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
1. इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
2. होम पेज पर सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब एक विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
4. वहीं, अब आवेदन की फीस सबमिट करें और फाइनल पेज को डाउनलोड करके प्रिंट निकालकर रख लें.
BTEUP Result 2025: बीटीईयूपी ने जारी किया पॉलिटेक्निक ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
वैकेंसी डिटेल्स
यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में 200 पदों पर वैकेंसी निकली है. जबिक पिछली बार ये संख्या 220 थी. इन पदों में सब रजिस्ट्रार, रजिस्टार प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट), डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर, डिस्ट्रिक्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी, केमिस्ट, मैनेजमेंट ऑफिसर समेत अन्य अधिकारी लेवल सरकारी नौकरी के पद हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट से डिग्री होनी चाहिए. हालांकि, पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच की होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें, तो जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 125 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 65 रुपये फीस देनी होगी. इसके अलावा पीएच अभ्यर्थियों (Physically Handicapped) के लिए ये फीस 25 रुपये रखी गई है.