BTEUP Odd semester Result 2025: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पॉलिटेक्निक की ऑड सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. खबर में जानें कैसे करें चेक.
Trending Photos
BTEUP Result 2025 Out: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड (BTEUP) ने पॉलिटेक्निक की ऑड सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. छात्र अपना एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें, बॉर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने 19 फरवरी को ऑड सेमेस्टर और स्पेशल बैक पेपर परीक्षा की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. ऐसे में जो भी छात्र 23 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 के बीच आयोजित पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल हुए थे वो सभी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि, छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी केंद्र पर ही मिलेगी.
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
1. छात्र सबसे पहले की ऑफिशियल वेबसाइट पर bteup.ac.in जाएं.
2. इसके बाद आप रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. यहां अपने पाठ्यक्रम और सेमेस्टर को सेलेक्ट करें.
4. अब अपना नामांकन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और 'Show Result' बटन पर क्लिक करें.
5. ऐसा करते ही आपका रिजल्ट शो हो जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया कैसे करें? (BTEUP Revaluation Process)
पुनर्मूल्यांकन का मतलब है कि अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से सहमत नहीं है तो वह उत्तर पुस्तिका को दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें उत्तरों की फिर से जांच की जाती है. वहीं, अगर मूल्यांकन में गलती हुई होती है तो उसे ठीक किया जाता है. इसके लिए छात्र को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर Revaluation के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. जिसके लिए कुछ फीस भी आपको जमा करनी होगी. इसके बाद आपके उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच की जाएगी. अगर कोई गलती पाई जाती है तो नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा.