दिल्ली में लागू होगा आयुष्मान भारत योजना, पहली कैबिनेट बैठक में सरकार ने दी मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा?
Advertisement
trendingNow12654502

दिल्ली में लागू होगा आयुष्मान भारत योजना, पहली कैबिनेट बैठक में सरकार ने दी मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा?

Ayusman Bharat scheme: आयुष्मान भारत PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसका लक्ष्य देश के 12 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 55 करोड़ लोग) को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है. 

दिल्ली में लागू होगा आयुष्मान भारत योजना, पहली कैबिनेट बैठक में सरकार ने दी मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा?

Ayusman Bharat scheme in Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई सरकार ने अपनी पहली बैठक में ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की मंजूरी दी है. नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुई थी.हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का वादा किया था.

अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने शहर में स्वास्थ्य योजना को लागू नहीं होने दिया, जिससे लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाया था.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) सरकार की एक प्रमुख योजना है. यह देश की आर्थिक रूप से कमजोर 40 प्रतिशत आबादी के 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है.

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्मान भारत भारत सरकार की प्रमुख योजना है, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिशों के आधार पर लॉन्च किया गया था. इसे 23 सितंबर 2018 को झारखंड के रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था. इस योजना का उद्देश्य यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) को प्राप्त करना है, यानी हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना.

आयुष्मान भारत PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसका लक्ष्य देश के 12 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 55 करोड़ लोग) को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है. 

किन परिवारों को मिलता है लाभ?

इस योजना के लाभार्थी सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अनुसार चयनित किए गए हैं. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस योजना के अंतर्गत आते हैं. PM-JAY को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था. इसे 2008 में लॉन्च की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) से जोड़ा गया है. यानी PM-JAY के तहत RSBY में शामिल परिवारों को भी लाभ मिलता है, भले ही वे SECC 2011 डेटा में न हों.

70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को भी फायदा

सितंबर 2024 में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी.

इस मंजूरी के साथ, 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, एबी पीएम-जेएवाई का लाभ उठाने के पात्र होंगे. एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा.

Trending news