BPTP Group: रियल एस्टेट कंपनी BPTP ग्रुप बंपर डिमांड के बीच गुरुग्राम में एक लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Trending Photos
Luxury Housing Project In Gurugram: बड़ी-बड़ी इमारतों और हाई-राइज अपार्टमेंट्स के लिए मशहूर गुरुग्राम में जल्द ही एक और हाई-राइज बिल्डिंग बनेगी. रियल एस्टेट कंपनी BPTP ग्रुप बंपर डिमांड के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम में एक लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
गुरुवार को कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम के सेक्टर-102 में एक लक्जरी आवासीय परियोजना ‘बीपीटीपी एमस्टोरिया वर्टी-ग्रीन्स’ की शुरुआत की है. कंपनी ने इस परियोजना के सभी चरणों के लिए 3,000 करोड़ रुपये के निवेश और 6,500 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया है.
कीमत 19,000 रुपये प्रति वर्ग फुट
तीन चरणों में प्रस्तावित इस परियोजना का पहला चरण हरियाणा रेरा प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद लॉन्च किया गया है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर कीमतों का नया मानक तय करते हुए यह प्रोजेक्ट 19,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से पेश की गई है. पहले चरण में कंपनी 855 इकाइयां विकसित कर रही है.
बीपीटीपी लिमिटेड के अध्यक्ष अमान चावला ने कहा कि कंपनी टिकाऊ समग्र जीवन और खामी-रहित उत्पाद डिजायन के लिए प्रतिबद्ध है. बीपीटीपी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में कई आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं विकसित की हैं.
12 एकड़ में बनकर होगा तैयार
12.05 एकड़ में फैले इस हाई-राइज़ प्रोजेक्ट में 2 और 3 बेडरूम के शानदार फ्लैट हैं, जिन्हें दुनिया के बेहतरीन आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों ने डिज़ाइन किया है. इसमें कुछ खास सुविधाएं भी दी गई हैं, जैसे भूकंप रोधी डिज़ाइन (जोन V के लिए), IGBC प्लैटिनम प्री-सर्टिफिकेशन और 15 स्काई गार्डन.
(इनपुट- भाषा)