Royal Enfield Bullet Price: 23 जनवरी 1986 का एक बिल इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखने के बाद अपनी आंखों ओर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
Trending Photos
Royal Enfield Bullet Price: देशभर के दशकों से रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 जमकर खरीदी जा रही है. ना पहले इसका क्रेज खत्म हुआ था और ना आज खत्म हुआ है. कंपनी अपनी विरासत को लगातार आगे बढ़ा रही है. यह कंपनी का सबसे लंबे समय तक चलने वाला मॉडल है, जो इसे एक लेजेंड्री बाइक बनाता है. सड़कों पर सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली बाइक होने के नाते, इस वाहन का एक अलग फैन बेस बन चुका है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कई सालों में कुछ तकनीकी बदलाव हुए हैं, लेकिन निर्माताओं ने लुक और फील को बरकरार रखने की कोशिश की है.
वायरल हो रहा बिल
उनकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 'ऑल न्यू क्लासिक 350' की कीमत 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) से शुरू होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बाइक की कीमत कभी 18,700 रुपये थी? यह सुनने में काफी अजीब लग सकता है, लेकिन हमारे पास इसका सबूत है.
23 जनवरी 1986 का एक बिल इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखने के बाद अपनी आंखों ओर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. बुलेट का 18,700 रुपये का चालान 39 साल पुराना है और इसे झारखंड के बोकारो में संदीप ऑटो कंपनी नाम के डीलर द्वारा जारी किया गया था.
उस समय, बिल में दर्ज बुलेट को केवल एनफील्ड बुलेट के नाम से जाना जाता था. यह एक भरोसेमंद मोटरसाइकिल थी जिसका इस्तेमाल ज्यादातर भारतीय सेना सीमावर्ती इलाकों में गश्त करने के लिए करती थी. शेयर किए जाने के बाद से ही ये बिल हर कोई शेयर कर रहा है. अगर आप भी एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 फैन हैं तो आपको भी इस बिल को देखने के बाद हैरानी जरूर होगी.