Car Mileage Double: यकीन मानिए अगर इस तरीके को आपने अपना लिया तो पूरा सीजन गाड़ी ऐसा बंपर माइलेज देगी कि आप खुद ही हैरत में पड़ जाएंगे.
Trending Photos
Car Mileage Double: अगर गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर चलाने की वजह से कार चलाना महंगा सौदा साबित होता है तो अब आपको और ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल आज हम इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं जिसे अपनाने के बाद आपको दोबारा कार में ज्यादा फ्यूल डलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं आपकी कार जोरदार माइलेज देगी.
एयर कंडीशनर चलाने के बाद खोलें खिड़की
कार चलाते समय सबसे पहले एक नंबर पर एयर कंडीशनर चला दें, इसके बाद कुछ देर इसी स्पीड पर एयर कंडीशनर चलने के बाद इसे बंद कर देना चाहिए, गाड़ी में कूलिंग बनी रहे इसके लिए कार के शीशे थोड़े से नीचे कर देने चाहिए जिससे कार में हवा का वेंटिलेशन बना रहता ही और बिना एयर कंडीशनर के भी गर्मियों के मौसम में आपकी कार का केबिन ठंडा रहता है.
कार में बैठते समय करें ये काम
जब आप अपने घर या दफ्तर के बाहर कार पार्क करते हैं तो जाहिर सी बात है गर्मियों के दिनों में कार का केबिन काफी ज्यादा गर्म हो जाता है. ऐसे में अगर आप तुरंत अपनी कार लेकर निकल जाते हैं तो आपको कार चलाने में काफी परेशानी हो सकती है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो कार में बैठने से पहले 5 से 10 मिनट के लिए आपको इसके दरवाजे खोल देने चाहिए, ऐसा करने से इसके अंदर मौजूद गर्मी पूरी तरह से निकल जाती है और आपको कार चलाने के दौरान एयर कंडीशनर को फूल स्पीड पर नहीं रखना पड़ता है.
कार शेड का करें इस्तेमाल
आपको फुल स्पीड पर एयर कंडीशनर चलाने की जरूरत ना पड़े इस बात का ध्यान रखते हुए आपको कार शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कार का केबिन गर्म नहीं होता है. इसके बाद आपको तेज एयर कंडीशनर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
आपको बता दें कि आप अगर Maruti Suzuki Wagon R CNG चलाते हैं तो आपको इसमें तकरीबन 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है. अगर आप एयर कंडीशनर को इस तरह से इस्तेमाल करते हैं और गाड़ी को इकोनॉमी मोड पर रखते हैं तो आपको तकरीबन 40 km प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलेगा.