टूरिस्ट प्लेस पर करने गई तैराकी, फिर 17 साल की लड़की के साथ हुआ ऐसा, दहशत में हैं लोग
Advertisement
trendingNow12632965

टूरिस्ट प्लेस पर करने गई तैराकी, फिर 17 साल की लड़की के साथ हुआ ऐसा, दहशत में हैं लोग

Shark Attack: ऑस्ट्रेलिया के मशहूर ब्राइबी आइलैंड के पास वूरीम बीच पर तैराकी करने गई लड़की पर शार्क ने हमला कर दिया.  हमले में 17 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.  इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं और समुद्र तट पर तैराकों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं.

टूरिस्ट प्लेस पर करने गई तैराकी, फिर 17 साल की लड़की के साथ हुआ ऐसा, दहशत में हैं लोग

Shark Attack: ऑस्ट्रेलिया से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां के एक टूरिस्ट प्लेस पर तैराक को तैरना भारी पड़ गया. यहां के एक मशहूर पर्यटन स्थल पर महिला तैराक पर शार्क ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना ब्रिस्बेन से करीब 80 किमी दूर वूरीम बीच, ब्राइबी आइलैंड के पास हुई. 

इमरजेंसी टीम शार्क हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया.  क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि महिला तैर रही थी, तभी शार्क ने हमला कर दिया. इस हमले में उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने मृतका की उम्र नहीं बताई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की उम्र महज 17 साल है.

स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना की खबर से स्थानीय लोग दहशत में हैं.  इस क्षेत्र में रहने वाले क्रिस्टोफर पॉटर ने बताया कि वूरीम बीच पर दिनभर तैराकी समूह आते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'ब्राइबी आइलैंड के आसपास शार्क होने की जानकारी थी, लेकिन तट के इतने करीब इस तरह का हमला होना चौंकाने वाला है.'

सुरक्षा को लेकर चिंता
इस घटना के बाद समुद्र तट पर तैराकों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. प्रशासन ने लोगों को समुद्र में सतर्क रहने की चेतावनी दी है. यह हमला ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तटों पर बढ़ते शार्क खतरों की तरफ भी इशारा कर रहा है और अब सुरक्षा उपायों को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

Trending news