13 किमी अंदर पहुंची रेस्क्यू टीम, सुरंग में फंसे लोगों के नाम पुकारे, श्रीशैलम टनल से निकाली जाएंगी 8 जिंदगियां
Advertisement
trendingNow12657259

13 किमी अंदर पहुंची रेस्क्यू टीम, सुरंग में फंसे लोगों के नाम पुकारे, श्रीशैलम टनल से निकाली जाएंगी 8 जिंदगियां

Tunnel Collapse In Srisailam: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल ( SLBC) सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. बता दें कि सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया था.  

13 किमी अंदर पहुंची रेस्क्यू टीम, सुरंग में फंसे लोगों के नाम पुकारे, श्रीशैलम टनल से निकाली जाएंगी 8 जिंदगियां

Tunnel Collapse In Srisailam: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कंस्ट्रंक्शन की छत का एक हिस्सा ढह गया. इस कारण 8 मजदूर सुरंग में अंदर फंस गए. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है. वहीं रविवार 23 फरवरी 2025 को बचाव अभियान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF) की टीमों को सुंरग में ढहे हिस्से तक पहुंचने में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वहीं अब बचाव कार्य वापस शुरु कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- 'ब्रिटेन में गैर-मुस्लिमों का हो धर्म परिवर्तन' , मौलाना के बयान पर ठनका मस्क का माथा; वीडियो वायरल

सुरंग के अंदर जाने का मौका नहीं है 
बचाव को लेकर SDRF के एक अधिकारी का कहना है कि सुरंग के अंदर जाने का कोई मौका नहीं है. यह पूरी तरीके से ढह चुकी है. घुटनों तक कीचड़ ही कीचड़ है. इसके लिए हमें एक और स्टेप लेना होगा.

वहीं DRF, SDRF और अन्य बचाव दल सिंगरेनी कोलियरीज के अधिकारियों के साथ ढहे हुए सुंरग के हिस्सा का निरीक्षण करने के बाद वापस लौट आए थे. अब वापस सुरंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. टीम ने मौके पर टनल में फंसे लोगों के नाम पुकारे, हालांकि उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. बचावकर्मी सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर तक पहुंच चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी और जे कृष्ण राव बचाव कार्य की निगरानी को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. बचावकर्मी उस जगह की स्थिति का आंकलन कर रहे हैं, जहां पर शनिवार को आखिरी बार सुरंग खोदने वाली मशीन रखी गई थी.   

सुरंग में फंसे 8 लोग 

बता दें कि शनिवार 22 फरवरी 2025 को सुंरग ढहने की इस घटना के दौरान कुछ मजदूर भागने में सफल रहे. वहीं 8 लोग अंदर ही सुरंग में कैद हो गए. यह घटना लंबे अंतराल के बाद निर्माण कार्य के वापस शुरु होने के बाद हुई.

बता दें कि सुरंग की निर्माणाधीन हिस्से की छत का 3 मीटर हिस्सा 14वें किलोमीटर के निशान पर ढहा है. सेना का कहना है कि NDRF और SDRF की टीम घटनास्थल पर तैनात है. वहीं इंडिन आर्मी में इन्फैंट्री डिवीजन का हिस्सा इंजीनियर रेजिमेंट को एक्सकेवेटर डोजर के साथ स्टैंडबाय पर रखा गया था. 

ये भी पढ़ें- कोई राजनीति में गाड़ रहा झंडे, किसी की झुग्गी में कट रही जिंदगी; किस हाल में हैं शिवाजी और औरंगजेब के वंशज

कैसे हुआ हादसा? 
बता दें कि शनिवार 22 फरवरी 2025 की सुबह 50 से अधिक लोग टनल बोरिंग मशीन के साथ पहली शिफ्ट में सुंरग के अंदर पहुंचे थे. लोग 13.5 किलोमीटर तक सुरंग के अंदर पहुंचे थे. इस दौरान पानी के तेज बहाव के कारण टनल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. इस दौरान 42 कर्मचारी सुरंग के बाहर वाले गेट की तरफ भागे और बाहर निकल गए. वहीं मशीन के आगे चल रहे 2 इंजीनियर और 6 मजदूर टनल में ही फंस गए. सुरंग के अंदर फंसे लोग जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news