Bus accident: बसंती राज्य राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में बस चालक, मोटरसाइकिल चालक और दुकान के मालिक की मौत हो गई. हादसे में बस में मौजूद 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें मिनाखान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. आठ लोगों को गंभीर चोट आई है, इसलिए उन्हें कोलकाता के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया.
Trending Photos
West Bengal accident:पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक बस शनिवार शाम को एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हसन मेहेदी रहमान ने बताया कि बस में शादी समारोह से वापस आ रहे लोग सवार थे, लेकिन मिनाखान में वाहन के सामने अचानक मोटरसाइकिल आ जाने से चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया.
तीन की मौत 18 घायल
जानकारी के मुताबिक बसंती राज्य राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में बस चालक, मोटरसाइकिल चालक और दुकान के मालिक की मौत हो गई. हादसे में बस में मौजूद 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें मिनाखान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. आठ लोगों को गंभीर चोट आई है, इसलिए उन्हें कोलकाता के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया.
जम्मू में भी बस हादसा
जम्मू में भी एक बस हादसेका शिकार हो गई. उसमें 19 लोग थे. मोड़ के समय हादसा हो गया और वो खाई में गिर गई. बस दिल्ली से जम्मू जा रही थी. श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से जम्मू आ रही एक बस अंधेरे में मांडा, राम के मोड़ों में करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में बस के चालक की मौत हो गई. जबकि बस सवार 17 यात्री घायल हो गए. तीन को गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य की हालत स्थिर है. पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक बस के अंदर ही फंस गया था, उसे निकालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. (भाषा)