'हमेशा नाखुश रहते हैं, सारी जिंदगी इनसिक्योरिटी में गुजरी...' मस्क के ऑफर पर OpenAI के CEO ने ली चुटकी
Advertisement
trendingNow12642628

'हमेशा नाखुश रहते हैं, सारी जिंदगी इनसिक्योरिटी में गुजरी...' मस्क के ऑफर पर OpenAI के CEO ने ली चुटकी

Sam Altman On openAi Sale: एलन मस्क ने हाल ही में AI कंपनी OpenAI को खरीदने का प्रस्ताव रखा था. कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन के इस प्रस्ताव को ठुकराने के बाद से माहौल गर्माया है. अब सैम ने एक इंटरव्यू दिया है.  

 

'हमेशा नाखुश रहते हैं, सारी जिंदगी इनसिक्योरिटी में गुजरी...'   मस्क के ऑफर पर OpenAI के CEO ने ली चुटकी

Sam Altman On openAi Sale: अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क OpenAI पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अब इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. एक वक्त था जब मस्क OpenAI से जुड़े थे, हालांकि बाद में उन्होंने इसे छोड़ दिया था. मस्क के OpenAI खरीदने के प्रस्ताव को लेकर  कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने मस्क की आलोचना की है. सैम ने मस्क पर इनसिक्योर होने का आरोप लगाया. 

ये भी पढ़ें- जिस विदेशी जगह पर सावरकर ने अंग्रेजों को सिखाया सबक.. वहां पहुंचे पीएम मोदी, दिलचस्प है ये कहानी

मस्क को बताया इनसिक्योर 
पेरिस AI समिट के दौरान सैम ने 'ब्लूमबर्ग' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शायद मस्क का पूरा जीवन इनसिक्योरिटी में ही बीता है. सैम ने कहा,' मुझे उन के लिए दुख है. मुझे नहीं लगता कि वह एक खुश व्यक्ति हैं. 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑल्टमैन ने कहा कि  OpenAI बिक्री के लिए नहीं है. उनका यह पलटवार मस्क और इन्वेस्टमेंट ग्रुप की ओर से अनचाहे प्रस्ताव को लेकर सामने आया था. सैम ने कहा,' OpenAI बिक्री के लिए नहीं है. ये बस हमारे साथ खिलवाड़ करने के लिए उनकी एक चाल है.' 

ठुकराया ऑफर 
इंटरव्यू के दौरान सैम से जब पूछा गया कि इस डील से मस्क को क्या चाहिए तो CEO ने कहा कि वह बस उन्हों स्लो करना चाहते हैं. बता दें कि मस्क समेत कई इन्वेस्टमेंट ग्रुप  ने OpenAI को कंट्रोल करने वाली नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन को खरीदने के लिए 97.4 अमेरिकी डॉलर की बोली लगाई, हालांकि सैम ऑल्टमैन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बदले में उन्होंने ट्विटर ( वर्तमान में 'X') को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने की बात कही. इसके जवाब में मस्क ने सैम को ठग कहा. 

ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस से भी ज्यादा आलीशान है ब्लेयर हाउस, अमेरिका दौरे पर इस महल जैसे बंगले पर ठहरेंगे पीएम मोदी

कंपनी खरीदना चाहते हैं मस्क
'वॉल स्ट्रीट जनरल' के मुताबिक एलन मस्क और उनके इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने OpenAI को अधिकारिक रूप से प्रस्ताव दिया था कि उनका मकसद कंपनी को अपने कंट्रोल में लेकर वापस इसे एक नॉन प्रॉफिट कंपनी बनाना है. इसको लेकर मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ ने कहा,' अगर सैम ऑल्टमैन और मौजूदा बोर्ड OpenAI को पूरी तरह से फायदे के लिए काम करने वाली कंपनी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि ऐसी तकनीक को छोड़ने के लिए चैरिटी को उचित मुआवजा दिया जाए.'   

TAGS

Trending news