ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने सबके सामने करवाया HIV टेस्ट, ऐसा करने वाले बने पहले प्रधानमंत्री
Advertisement
trendingNow12642813

ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने सबके सामने करवाया HIV टेस्ट, ऐसा करने वाले बने पहले प्रधानमंत्री

Britain Prime Minister: ब्रिटेन HIV को 2030 तक पूरी तरह खत्म करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हाल ही में पब्लिकली अपना टेस्ट करवाया है, ताकि अन्य लोग भी समय रहते अपना टेस्ट करवाएं.

ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने सबके सामने करवाया HIV टेस्ट, ऐसा करने वाले बने पहले प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर इतिहास रचते हुए पहले ऐसे प्रधानमंत्री और G7 नेता बने, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से एचआईवी टेस्ट करवाया. यह टेस्ट नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक के समर्थन में किया गया, जिसका मकसद लोगों को एचआईवी जांच के प्रति जागरूक करना है. प्रधानमंत्री दफ्तर के आधिकारिक बयान के मुताबिक स्टारमर ने टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट की मेंबर और मशहूर सिंगर बेवर्ली नाइट के साथ मिलकर घर पर किया जाने वाला रैपिड एचआईवी टेस्ट लिया. यह टेस्ट कुछ ही मिनटों में रिजल्ट देता है और इसे लोग आसानी से घर पर कर सकते हैं.

टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस पहल की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कदम एचआईवी टेस्टिंग को सामान्य बनाने और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा. प्रधानमंत्री स्टारमर ने कहा,'अगर लोग टेस्ट करवाते हैं तो उन्हें अपनी स्थिति का पता चलेगा. यह एक अच्छी पहल है, क्योंकि इससे जरूरतमंद लोगों को जल्दी इलाज मिल सकता है. इसके अलावा यह हमें 2030 तक नए एचआईवी वायरस को खत्म करने के टार्गेट को हासिल करने में भी मदद करेगा.'

ब्रिटेन सरकार ने 2030 तक नए एचआईवी वायरस को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. इस लक्ष्य को पाने के लिए ग्रीष्म 2025 में एक नई एचआईवी एक्शन योजना (HIV Action Plan) पब्लिश की जाएगी. इस अभियान के तहत 20000 मुफ्त टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि लोग आसानी से घर पर ही टेस्ट कर सकें और जल्द से जल्द अपना इलाज शुरू कर सकें.

इंग्लैंड में 2030 तक HIV खत्म करने के लिए सरकार ने £1.5 मिलियन की फंडिंग दी है. यह धनराशि जांच बढ़ाने, भेदभाव कम करने, स्वास्थ्य असमानताओं को दूर करने और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी. प्रधानमंत्री पहले G7 नेता बने जिन्होंने कैमरे पर HIV टेस्ट किया, यह दिखाने के लिए कि टेस्ट तेज़, आसान, मुफ्त और गोपनीय है. HIV रोकने के लिए 20000 से ज्यादा सेल्फ-टेस्टिंग और सैंपलिंग किट उपलब्ध कराई जाएंगी.

नेशनल HIV टेस्टिंग वीक के मौके पर सरकार ने HIV रोकथाम कार्यक्रम - HIV प्रिवेंशन इंग्लैंड - को एक साल और बढ़ाने की घोषणा की है. यह अभियान Terrence Higgins Trust और स्थानीय संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका मकसद HIV से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों के लिए जांच की सुविधा बढ़ाना, भेदभाव और डर को कम करना और HIV व अन्य यौन संचारित रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना है.

Trending news