War in Gaza: क्या गाजा में खत्म हो गया है मिलिट्री एक्शन? इजरायली मीडिया की रिपोर्ट में बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow12388443

War in Gaza: क्या गाजा में खत्म हो गया है मिलिट्री एक्शन? इजरायली मीडिया की रिपोर्ट में बड़ा दावा

Israel-Hamas War: इजरायली मीडिया में यह खबर ऐसे समय में समाने आई है जब एक गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते की उम्मीद बन रही है.

War in Gaza: क्या गाजा में खत्म हो गया है मिलिट्री एक्शन? इजरायली मीडिया की रिपोर्ट में बड़ा दावा

Israel-Palestine Conflict: गाजा पट्टी में इजरायली सेना की कार्रवाई क्या खत्म हो गई है? दरअसल इजरायली मीडिया में इस तरह की खबरें आने के बाद यह सवाल खड़ा हुए हैं. दरअसल वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए, इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है. यह खबर ऐसे समय में समाने आई है जब एक गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते की उम्मीद बन रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल अब गाजा में तभी लौटेगा ‘जब कोई नई खुफिया जानकारी मिलेगी’ और सामान्य तौर पर गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई समाप्त हो गई है.

चैनल के अनुसार, इजरायली सेना ने बताया कि हमास की राफा ब्रिगेड को खत्म कर दिया गया है और यह अब अस्तित्व में नहीं है.

रिपोर्ट में क्या-क्या दावे किए गए
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ये बातें पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा स्थिति के आकलन की चर्चाओं के दौरान राजनीतिक स्तर पर कही गई थीं.

कान टीवी ने कहा कि इजरायल के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों का कहना है कि जब हमास की अधिकांश लड़ाकू इकाइयां भंग हो जाएंगी, तो बंधक डील की शुरुआत करने का सही समय होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति का समझौते को लेकर बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संभावित गाजा युद्ध विराम समझौते के लिए वार्ता में शामिल सभी पक्षों को चेतावनी दी है कि वे प्रयासों को कमज़ोर न करें. बीबीसी के मुताबिक बाइडेन ने घोषणा की कि वार्ता के नवीनतम दौर के बाद हम युद्ध विराम के 'पहले से कहीं ज़्यादा करीब हैं.'

राष्ट्रपति ने यह भी घोषणा की कि वह 'इस समझौते को पूरा करने के गहन प्रयासों' को जारी रखने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इजरायल भेज रहे हैं.

मध्यस्थों का बयान
गाजा युद्ध संघर्षविराम वार्ता के मध्यस्थों ने शुक्रवार को बताया कि दो दिवसीय वार्ता समाप्त हो गई और उनका लक्ष्य अगले सप्ताह काहिरा में होने वाली बैठक में युद्धविराम समझौते पर मुहर लगाना है.

अमेरिका, मिस्र और कतर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वार्ता रचनात्मक थी और सकारात्मक माहौल में हुई. उन्होंने दोनों पक्षों के सामने एक प्रस्ताव पेश किया और आने वाले दिनों में इसे लागू करने के विवरण पर काम करना जारी रखने की उम्मीद जताई.

(एजेंसी इनपुट के साथ )

Trending news