बीच की लहरों का जादू या पहाड़ों की शांति, जानें क्या है Gen Z की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन
Advertisement
trendingNow12655903

बीच की लहरों का जादू या पहाड़ों की शांति, जानें क्या है Gen Z की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन

आजकल की नई पीढ़ी यानी Gen Z जब भी यात्रा की बात करती है, तो उनका पहला ध्यान उन स्थानों पर जाता है जो उनकी पसंद और लाइफस्टाइल के साथ मेल खाते हैं.

बीच की लहरों का जादू या पहाड़ों की शांति, जानें क्या है Gen Z की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन

आजकल की नई पीढ़ी यानी Gen Z जब भी यात्रा की बात करती है, तो उनका पहला ध्यान उन स्थानों पर जाता है जो उनकी पसंद और लाइफस्टाइल के साथ मेल खाते हैं. जहां एक ओर कुछ लोग पहाड़ों की शांति में सुकून महसूस करते हैं, वहीं दूसरी ओर समुद्र की लहरों के साथ रोमांच का आनंद लेना पसंद करते हैं. अब एक नए सर्वे में खुलासा हुआ है कि आज की नई पीढ़ी कहा जाना ज्यादा पसंद.

डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म अगोडा का यह सर्वे दिखाता है कि युवा यात्रियों को डिजिटल दुनिया से प्रेरणा मिलती है, वे एडवेंचर के शौकीन हैं और यूनिक एक्सपीरिएंस को प्रायोरिटी देते हैं. खास बात यह है कि जब बात ट्रैवल डेस्टिनेशन चुनने की आती है, तो बीच और पहाड़ों के बीच एक कांटे की टक्कर देखी गई.

समुद्र की लहरें या पहाड़ों की शांति?
सर्वे के अनुसार, भारत के Gen Z यात्रियों के बीच बीच (समुद्र तट) और पहाड़ों को लेकर बेहद करीबी कंपटीशन है. 26% युवा बीच और आइलैंड डेस्टिनेशन को पसंद करते हैं, जबकि 25% ट्रैवलर्स पहाड़ों को प्रायोरिटी देते हैं. हालांकि, इस मामूली बढ़त के साथ बीच डेस्टिनेशन थोड़ा ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ. वहीं, मिलेनियल्स (27-42 वर्ष) में यह अंतर और स्पष्ट दिखता है, जहां 29% लोग समुद्र तटों की ओर आकर्षित होते हैं, जबकि सिर्फ 18% पहाड़ों को चुनते हैं.

सोशल मीडिया बना नया गाइड
Gen Z युवा अब ट्रैवलिंग के लिए पारंपरिक तरीकों से प्रेरित नहीं होते, बल्कि वे अपनी यात्रा की प्लानिंग बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेते हैं. 28% युवा इंस्टाग्राम से ट्रैवल इंस्पिरेशन लेते हैं. वहीं, 20% गूगल सर्च और 13% ट्रैवल ब्लॉग्स या व्लॉग्स पर भरोसा करते हैं. इसके अलावा, 8% ट्रैवल ऐप्स की मदद से यात्रा की प्लानिंग बनाते हैं. हालांकि, 15% Gen Z युवा अब भी दोस्तों और परिवार की सलाह पर निर्भर करते हैं.

बिना प्लानिंग के सफर का रोमांच
Gen Z ट्रैवलर्स एडवेंचर के शौकीन हैं और यात्रा से पहले बहुत ज्यादा प्लान बनाने में विश्वास नहीं रखते. सर्वे के अनुसार, 30% से अधिक युवा अपनी फ्लाइट बुकिंग एक हफ्ते से भी कम समय पहले करते हैं, जबकि 44% युवा होटल बुकिंग भी लास्ट-मिनट में करते हैं. यह दर्शाता है कि वे यात्रा के दौरान फ्लेक्सिबिलिटी को महत्व देते हैं.

बजट ट्रैवल की प्रायोरिटी
Gen Z महंगे होटलों और लग्जरी ट्रिप की बजाय बजट-फ्रेंडली यात्रा को प्रायोरिटी देते हैं. 64% लोग 4,200 (प्रति रात) से कम खर्च करने के इच्छुक हैं, जबकि 24% लोग 4,200-8,400 (प्रति रात) के बीच खर्च करना पसंद करते हैं. मिलेनियल्स में भी यही ट्रेंड देखा गया, जहां 52% लोग बजट-फ्रेंडली यात्रा को प्रायोरिटी देते हैं.

Trending news