महाराष्ट्र के नासिक में बुलडोजर एक्शन, अवैध मजार पर कार्रवाई, कर्फ्यू के साए में शहर
Advertisement
trendingNow12656653

महाराष्ट्र के नासिक में बुलडोजर एक्शन, अवैध मजार पर कार्रवाई, कर्फ्यू के साए में शहर

Nashik Communal Tension: नासिक में जरूरी कागजात न होने और अतिक्रमण जैसी कई शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी के साथ दरगाह परिसर के आस-पास ऐक्शन लिया है.

महाराष्ट्र के नासिक में बुलडोजर एक्शन, अवैध मजार पर कार्रवाई, कर्फ्यू के साए में शहर

Tension in Nashik: नासिक में अतिक्रमण करके बनाई गई एक दरगाह के ऊपर प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन लिया है. स्थानीय लोगों ने कई सबूतों के साथ पुलिस और जिला प्रशासन में ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के बुलडोजर एक्शन का इलाके के कुछ बयानवीरों ने विरोध किया लेकिन सख्ती के आगे किसी की नहीं चली. महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथित अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालात को देखते हुए नासिक जिले के द्वारका के काठे गली इलाके में शनिवार को कर्फ्यू लगाना पड़ा. किसी भी अप्रिय घटना या स्थिति से निपटने के लिए इस इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- मौत के वक्त क्या सोच रहा था औरंगजेब? क्या थे मुंह से निकले आखिरी शब्द, छावा की धूम के बीच जानना जरूरी

नासिक में कम्युनल टेंशन

महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथित अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर माहौल तनावपूर्ण माहौल लगातार बना हुआ है. हालात को देखते हुए नासिक जिले के द्वारका के काठे गली इलाके में शनिवार को कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- खूंखार औरंगजेब की थी कईं रानियां, फिर भी था रंगरसिया, छावा की महारानी येसूबाई साहेब ने चटा दी थी धूल

बजरंगली का मंदिर बनाने की मांग

कथित अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर माहौल तनावपूर्ण चुका है. हालात को देखते हुए नासिक जिले के द्वारका के काठे गली इलाके में शनिवार की सुबह कर्फ्यू लगा दिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में बैरिकेडिंग करते हुए कई इंतजाम किए हैं. आपको बताते चलें कि काठे गली के आसपास वाली कई सड़कों को प्रशासन ने 21 फरवरी की रात को ही बंद कर दिया था. कई सड़कों के मार्ग में बदलाव किया गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news