गर्मियों में क्यों लगती है AC में आग? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 5 गलती
Advertisement
trendingNow12652025

गर्मियों में क्यों लगती है AC में आग? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 5 गलती

AC का इस्तेमाल करने से पहले 5 बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है नहीं तो इस वजह से उसमें आग भी लग सकती है. जानिए ये 5 बातें कौन सी हैं.

symbolic picture

Why AC Catch Fire In Summer: गर्मियों का सीजन आ गया है. ऐसे में AC का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करेंगे. अगर आप भी AC का इस्तेमाल गर्मियों में ज्यादा करते हैं तो इस्तेमाल से पहले 5 बातें जानना बेहद जरूरी है नहीं तो AC में आग तक लग सकती है.

गर्मियों में तेजी से तापमान बढ़ने की वजह से इसका असर AC पर भी देखने को मिल सकता है. कई बार AC में आग लगने के मामले भी सामने आते हैं. आपको बताते हैं कि आप कैसे AC  को आग लगने से बचा सकते हैं?

AC का फिलटर बदलने पर ध्यान दें

AC का फिल्टर बंद होने के कारण ओवरहीटिंग हो सकती है. AC के प्रोपर एयर फ्लो को मेंटेन करने के लिए नियमित रूप से फिल्टर बदलने की जरूरत रहती है. इससे AC में होने वाली ओवरहीटिंग की समस्या से बचा जा सकता है.

आउटडोर यूनिट का रखरखाव

गर्मी में AC का इस्तेमाल तो लोग करते हैं लेकिन इसके आउटडोर यूनिट का बहुत ही कम लोग ख्याल रखते हैं. ओवरहीटिंग ना हो इसके लिए ध्यान दें कि AC के आउटडोर यूनिट की समय से सफाई है.

वेंटिलेशन पर ध्यान दें

AC के प्रोपर एयर फ्लो को मेंटेन करने के लिए आउटडोर यूनिट के चारों ओर कम से कम दो फीट की जगह होनी चाहिए. इसके अलावा ज्वलनशील पदार्थों को AC  यूनिट से दूर रखने से आग लगने के खतरे को कम किया जा सकता है.

सर्किट

कुछ लोग AC के प्लग को एक्सटेंशन कॉर्ड से जोड़कर इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक्सटेंशन कॉर्ड ओवरहीट हो सकती है.  AC के प्लग को एक्सटेंशन कॉर्ड से ना जोड़कर सीधे सर्किट में प्लग इन करें.

वार्निंग साइन का ना करें इग्नोर

कुछ लोग AC का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके वार्निंग साइन को इग्नोर कर देते हैं. अगर AC में किसी भी तरह का वार्निंग साइन शो हो रहा है तो उसे इग्नोर ना करें. इस वजह से AC में आग भी लग सकती है.

ये भी पढ़िए 

Apple मचाएगा तहलका! Earbuds में डालने वाला है कैमरा, जानिए क्या-क्या करेगा

JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का चलेगा जादू! मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

TAGS

Trending news