AC गैस खत्म हुई है या नहीं? मैकेनिक का खर्चा बचाकर खुद कर सकते हैं पता, नहीं पड़ेगी प्लास और पेचकस की जरूरत
Advertisement
trendingNow12650284

AC गैस खत्म हुई है या नहीं? मैकेनिक का खर्चा बचाकर खुद कर सकते हैं पता, नहीं पड़ेगी प्लास और पेचकस की जरूरत

AC गैस खत्म हुई है या नहीं? मिनटों में इस बात का पता लगा सकते हैं. इससे आपका मैकेनिक का भी खर्चा बचेगा. जानिए इस बारे में कैसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्लास और पेचकस भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

symbolic picture

How Can Check About AC Gas: गर्मियों की शुरूआत हो गई है. ऐसे में AC का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करेंगे. AC के इस्तेमाल से पहले इसमें गैस है या नहीं इसकी जांच आप खुद कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी मैकेनिक को बुलाने की जरूरत नहीं होगी. 

साथ ही इससे आपका पैसा भी बचेगा. आपको बताते हैं कि आप खुद कैसे  AC की गैस चेक कर सकते हैं कि वह खत्म हुई है या नहीं? इसके लिए आपको कुछ बातों पर गौर करने की जरूरत होगी.

कंप्रेसर की आवाज पर दें ध्यान

AC ऑन करते समय ध्यान दें कि कंप्रेसर बार-बार चालू और बंद तो नहीं हो रहा है? अगर AC का कंप्रेसर लगातार ऑन हो रहा है लेकिन उसमें ठंडक नहीं आ रही है तो ये AC की गैस लीक होने का संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़िए-  मोबाइल की बैटरी को फुस होने से बचाएंगे ये पावर बैंक, मिल रहा 85 प्रतिशत तक डिस्काउंट; देखें लिस्ट

पाइप पर बर्फ तो नहीं जम रही? 

ध्यान दें कि इनडोर यूनिट या आउटडोर यूनिट के पाइप पर अगर AC के बर्फ जम रही है, तो यह गैस की कमी का इंडिकेशन हो सकता है. 

ऑयल या गैस लीक के निशान पर ध्यान दें

ध्यान दें कि अगर AC के आउटडोर यूनिट के आसपास ऑयल के निशान दिखाई दे रहे हैं तो यह गैस लीक होने का इंडिकेशन हो सकता है.

ठंडी हवा नहीं आना

अगर AC ऑन होने के बाद भी ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो ये गैस लीक का संकेत हो सकता है. इसके अलावा अगर ठंडक का एहसास धीरे-धीरे कम हो रहा है तो ये AC गैस लीक होने का इंडिकेशन हो सकता है.  इन बातों का ध्यान रखकर आप चेक कर सकते हैं कि AC  की गैस लीक हो रही है या नहीं?

ये भी पढ़िए- UPI अलर्ट: जानिए क्या है Call Merging Scam...बस एक गलती से हो सकता है अकाउंट सफाचट!

TAGS

Trending news