महाशिवरात्रि पर मिलें ये संकेत तो मानें लग गई लॉटरी, बरसती है शिव जी की कृपा
Advertisement
trendingNow12656540

महाशिवरात्रि पर मिलें ये संकेत तो मानें लग गई लॉटरी, बरसती है शिव जी की कृपा

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व शिव कृपा पाने के लिए विशेष होता है. साथ ही महाशिवरात्रि के आसपास यदि आपको कुछ संकेत मिलें तो मान लें कि आप पर देवाधिदेव महादेव मेहरबान हैं.

महाशिवरात्रि पर मिलें ये संकेत तो मानें लग गई लॉटरी, बरसती है शिव जी की कृपा

Mahashivratri 2025: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन है. शास्‍त्रों के अनुसार इसी दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था. इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. भगवान शिव आध्यात्मिक गुरु और योगी भी हैं. उनसे जुड़ी चीजों का धार्मिक के साथ-साथ आध्यात्मिक महत्व भी है. लिहाजा महाशिवरात्रि के आसपास आपको भी यदि कुछ खास संकेत मिलें तो खुश हो जाएं क्‍योंकि ये आप पर शिव जी की कृपा होने का इशारा हैं.

यह भी पढ़ें: कुंभ राशि पर साढ़े साती होगी खत्‍म, शनि देंगे बड़ी सफलता, फहराएगा आपके नाम का परचम

शिव कृपा होने के संकेत

- यदि आपको सपने में भगवान शिव के नटराज रूप या योगी रूप की छवि दिखे तो यह आप पर शिव जी की कृपा होने का संकेत है. साथ ही यह बताता है कि आपकी जीवन ऊर्जा बढ़ रही है और आप अध्‍यात्‍म की ओर बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: टॉयलेट में बैठकर फोन चलाने से बर्बाद हो सकता है करियर, वास्‍तु शास्‍त्र में बताई गई है वजह

- सपने में भगवान शिव से जुड़े चिह्न जैसे - त्रिशूल, सांप या अर्धचंद्र दिखे तो यह साफ इशारा है कि आप पर शिव जी प्रसन्‍न हैं. आपको जीवन में जल्‍द ही कोई बड़ा सफलता मिलने वाली है. आपका जीवन बेहतर होने वाला है, सुख-सुविधाएं बढ़ने वाली हैं.

 

- यदि अचानक आपके मन में शांति महसूस हो, आप खुद को तनाव रहित और हल्‍का महसूस करें तो यह भी शिव कृपा होने का संकेत है. यदि चुनौतीपूर्ण समय में भी आप शांत बने हैं और धैर्य पूर्वक उनका हल ढूंढ रहे हैं तो यह एक संकेत हो सकता है कि यह आप पर शिव जी की कृपा है.

- सपने में भगवान शिव के दर्शन होना किस्‍मत जगाने वाला सपना है. यह जीवन में शुभ घटना होने या शुभ सूचना मिलने का पूर्व संकेत है. ऐसा सपना आए तो किसी को ना बताएं, बल्कि स्‍नान करके शिव मंदिर जाएं और भगवान को धन्‍यवाद देते हुए कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें.

- कोई नशा या बुराई दूर करने में सफल होना भी शिव जी की कृपा का ही फल है. भगवान शिव संहारकर्ता माने जाते हैं. जब आपके अंदर बुराइयों का, नकारात्मकता का नाश होने लगे और आप सही मार्ग पर चलने लगे, तो समझ लें कि भगवान शिव का हाथ आपके ऊपर है.

यह भी पढ़ें: घर-गाड़ी में कभी ना लगाएं हनुमान जी की ऐसी फोटो, हर दिन होगा नुकसान, दुर्घटना के बनेंगे योग

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news