Viral Video: इंडिगो एयरलाइंस को लेकर एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में एक पैसेंजर ने दिखाया कि एक ही बैग का वजन दो अलग-अलग काउंटर पर अलग निकला, जिसमें 2.3 किलो का अंतर था.
Trending Photos
Chandigarh airport Viral Video: सोचिए, जहां एयरलाइंस मामूली वजन बढ़ने पर भी आपसे अतिरिक्त पैसे वसूलती है, अगर उनकी वेट मशीन ही गलत नतीजे दिखाए, तो क्या कहेंगे? हाल ही में ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. वीडियो में दिखाया गया है कि यरलाइन की वेट मशीन में गड़बड़ी देखी गई, जिससे यात्रियों में नाराजगी फैल गई. इंटरनेट पर इस मुद्दे को लेकर हो-हंगामा मचा हुआ है. नेटिज़न्स का कहना है कि यही छोटी-छोटी गड़बड़ियां सिस्टम पर उनका भरोसा तोड़ देती हैं.
दक्ष सेठी, जो पेशे से एजुकेशनल कंसल्टेंट और कंटेंट क्रिएटर हैं, 30 जनवरी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन चेक-इन से पहले, जब उन्होंने अपने लगेज का वजन कराया तो वेट मशीन के नतीजे देखकर हैरान रह गए. सिर्फ दक्ष ही नहीं, बल्कि लाइन में खड़े अन्य यात्री और एयरलाइन स्टाफ भी यह देखकर चौंक गए. मशीन पर दिख रहे अलग-अलग वजन ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: महंगा है या मजाक? इस अपार्टमेंट का 1.7 लाख रुपये है किराया, बाथरूम में एक साथ लगा है, सिंक और टॉयलेट
एक ही बैग में 2.3 किलो का अंतर
इंडिगो पैसेंजर दक्ष सेठी को काउंटर पर एक ही बैग के वजन में 2.3 किलोग्राम का अंतर मिला. यह देखकर उन्होंने तुरंत इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और इंडिगो को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. एयरलाइंस में बैगेज वेट अलाउंस का नियम होता है, यानी तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. लेकिन दक्ष के बैग में मामूली नहीं, बल्कि पूरे 2.3 किलो का फर्क था. इस पर उन्होंने खुद को ठगा सा महसूस किया और इंडिगो से शिकायत की. इंडिगो ने उनकी शिकायत का जवाब भी दिया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: धूप में लेटे हुए कछुए को बाघिन ने किया शिकार, रणथम्भौर में देखा गया हैरान कर देने वाला नजारा
इंडिगो एयरलाइंस ने जबाब में क्या कहा
कंपनी ने अपने जवाब में कहा कि वजन तौलने वाली मशीनों को नियमित अंतराल पर एयरपोर्ट ऑपरेटर द्वारा कैलिब्रेट और सर्टिफाई किया जाता है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि दक्ष के फीडबैक को आगे भेज दिया गया है. हालांकि, इंडिगो के इस जवाब से इंटरनेट यूजर्स संतुष्ट नहीं दिखे. कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए और एयरलाइन से जवाबदेही की मांग की. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और लोग एयरलाइंस की पारदर्शिता पर सवाल करने लगे.
वीडियो वायरल होते ही लोगों में मची खलबली!
वायरल इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर thewolfofjobstreet नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि पोस्ट देखकर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "2.3 किलो का फर्क कितना बड़ा होता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जिसपर जितना भरोसा करो ओ.."एक यूजर ने लिखा, "बताओ, मैं हाल ही में दो किलो एक्स्ट्रा लगेज के पैसे देकर आई हूं. कहीं मेरे साथ भी कोई धोखा तो नहीं हुआ." दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है, पर भाई, तुमने मुद्दा उठाकर बिल्कुल सही किया." एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, "अच्छा किया भाई, वीडियो बना लिया, वरना ये तुम्हें ही झूठा साबित कर देते। इससे पता चलता है कि कितना बड़ा स्कैम चल रहा है."