Kidney Stone Symptoms: किडनी में पथरी होना एक दर्दनाक समस्या है और इसके इलाज के लिए सर्जरी के जरूरत पड़ सकती है. हालांकि पेशाब की नली में फंसे पथरी को घरेलू उपायों से भी निकाला जा सकता है.
Trending Photos
Pathri Hone Ke Lakshan: पथरी एक तकलीफदेह समस्या है जो यूरिनरी सिस्टम से जुड़ी होती है. पथरी तब बनती है जब पेशाब में मिनरल्स और दूसरे पदार्थ इकट्ठा होकर कठोर क्रिस्टल में बदल जाते हैं. ये क्रिस्टल धीरे-धीरे बढ़कर पथरी का रूप लेने लगते हैं. पथरी की समस्या होने पर शरीर में कई तेज दर्द, पेशाब में गड़बड़ी, जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. कई बार पथरी के इलाज के लिए सर्जरी के जरूरत पड़ सकती है, तो कई बार घरेलू उपायों से भी इसे निकाला जा सकता है.
पथरी होने पर दिखाई देने वाले लक्षण
तेज दर्द
पथरी के कारण अचानक कूल्हे, पीठ या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है. यह दर्द तब बढ़ सकता है जब पथरी यूरिनरी ट्रैक में फंस जाती है.
पेशाब में खून आना
पथरी के चलते पेशाब में खून आ सकता है, जिससे पेशाब का रंग लाल या गुलाबी हो जाता है.
ज्यादा बार पेशाब आना
पथरी के कारण यूरिनरी ब्लैडर पर दबाव पड़ता है, जिससे बार-बार पेशाब की इच्छा होती है.
पेशाब में जलन
पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस हो सकता है.
पंशाब का गंदा होना
पथरी के कारण पंशाब में गंदगी और बदबू आ सकती है.
पथरी के घरेलू उपाय
नेचुरल वाटर इंटेक: ज्यादा पानी पीना पथरी को बाहर निकालने में मदद कर सकता है. कम से कम 8-10 गिलास पानी रोज पीने की कोशिश करें.
नींबू पानी: नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो पथरी को छोटे टुकड़ों में तोड़ने में मदद कर सकता है. नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से राहत मिल सकती है.
सेब का सिरका: सेब का सिरका पथरी को टूटने और बाहर निकलने में मदद करता है. एक चम्मच सेब का सिरका एक गिलास पानी में मिलाकर पिएं.
गुड़हल के फूल: गुड़हल के फूलों का सेवन पथरी के इलाज में मददगार हो सकता है. यह यूरिनरी ब्लैडर को साफ करता है.
नमक और शहद: आधे चम्मच नमक और शहद को पानी में मिलाकर पीने से पथरी से राहत मिल सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.